बिलासपुर

CGPSC की आगामी परीक्षाओं के लिए CM की बड़ी घोषणा, कहा- अब एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कृषि विभाग में जल्द निकाली जाएंगी वेकेंसी

Bhupesh Baghel met the youth in Bilaspur: सीएम से कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज का एक मानक होता है, लेकिन यहां देखा जा रहा है कि विभिन्न किताबों व अलग-अलग राज्यों में जनरल नॉलेज के उत्तर अलग-अलग होते हैं।

2 min read
सीएम का युवाओं से सीधा संवाद

Bhupesh Baghel met the youth in Bilaspur: बिलासपुर। बहतराई स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय युवा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं की मांग पर कहा कि पीएससी की आगामी परीक्षाओं में साक्षात्कार के नंबर कम होंगे, यही नहीं वर्गवार (Bhupesh Baghel met the youth) कटऑफ सूची भी लिखित परिणाम के साथ जारी होगी। सीएम ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिलासपुर में रहने की सुविधा के मद्देनजर अगले सत्र से अलग से छात्रावास खोलने का भी आश्वासन दिया है।

इस बीच एक छात्रा ने सीएम से कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज का एक मानक होता है, लेकिन यहां देखा जा रहा है कि विभिन्न किताबों व अलग-अलग राज्यों में जनरल नॉलेज के उत्तर अलग-अलग होते हैं। इससे परीक्षार्थी हमेशा असमंजस में (Bhent Mulakat With Youth In Bilaspur) रहते हैं कि आखिर सही उत्तर क्या है, लिहाजा इस ओर ध्यान दिया जाए। इस पर सीएम ने अच्छा सुझाव कहते हुए तत्काल संबंधिति परीक्षा अधिकारियों को इस पॉइंट को नोट कर इस पर संज्ञान लेने की बात कही।

कृषि विभाग में जल्द वेकेंसी निकालने कहा

Bhent Mulakat With Youth In Bilaspur: इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र ने सीएम से कहा कि कृषि विभाग में काफी पोस्ट वेकेंट हैं। फिर भी भर्तियां नहीं हो रही हैं। इससे छात्रों में निराशा है। इस पर भूपेश ने कहा कि हर विभाग में भर्तियों का क्रम चल (CM Bhupesh Baghel) रहा है, जल्द इस विभाग में भी वेकेंसी निकाली जाएगी।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम : दो साल गांव में ड्यूटी करने का बांड एक साल करनेे की मांग

CM Bhent-mulakat 2023: इस दौरान जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से डॉ. मेहुल केडिया ने सीएम से कहा कि एमबीबीएस कोर्स पूरी कर लेने के बाद दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने बांड निर्धारित किया गया है, उसे एक साल किया जाए, ताकि समय रहते पीजी का (CGPSC Hindi News) का कोर्स पूरा कर सीनियर डॉक्टर बन देश व समाज की सेवा कर सकें। सीएम ने इस पर प्रस्ताव पर गौर करने की बात कही।

Published on:
02 Aug 2023 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर