. सीएमडी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से रात में प्रवेश कर लगाए गए बैनर और पोस्टर शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन ने निकलवा दिए। इस दौरान छात्र नेताओं और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं के रात के समय अनाधिकृत रूप से कॉलेज में प्रवेश करने और परीक्षा सामग्री कक्ष के पास पोस्टर लगाने की घटना की शिकायत एसपी से की। कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की।