16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमडी कॉलेज में छात्र नेताओं ने रात में पहुंचकर लगाए बैनर-पोस्टर

सीएमडी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से रात में प्रवेश कर लगाए गए बैनर और पोस्टर शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन ने निकलवा दिए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Mar 11, 2016

cmd college

cmd college

बिलासपुर
. सीएमडी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से रात में प्रवेश कर लगाए गए बैनर और पोस्टर शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन ने निकलवा दिए। इस दौरान छात्र नेताओं और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं के रात के समय अनाधिकृत रूप से कॉलेज में प्रवेश करने और परीक्षा सामग्री कक्ष के पास पोस्टर लगाने की घटना की शिकायत एसपी से की। कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की।


जानकारी के मुताबिक छात्र नेता दीपक अग्रवाल गुरुवार रात अपने कुछ साथियों के साथ कॉलेज पहुंचा। उसने वहां मौजूद गार्ड और एक कर्मचारी के साथ विवाद किया। इसके बाद इन छात्रों ने कर्मचारी और गार्ड पर दबाव बनाकर कॉलेज के भूगोल विभाग व अन्य कक्षों का ताला खुलवाया। इन कक्षों में परीक्षा की गोपनीय सामग्री रखी गई है। छात्र नेता यहां अपने पोस्टर और बैनर लगाकर चले गए। इसकी शिकायत रात में तैनात कर्मचारी और गार्ड ने शुक्रवार सुबह कॉलेज प्रबंधन से की। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने बैनर और पोस्टर निकलवाने के आदेश जारी किए। कॉलेज प्रबंधन ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक को लिखकर परीक्षा सामग्री की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की मांग की। बाद में यह पोस्टर और बैनर निकलवा लिए गए।