22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरु

सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में शुरु हुई कमीशनिंग की प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
Commissioning process of EVM, Control unit and VVPAT begins

ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरु

बिलासपुर । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। कमीशनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 से 1 बजे तक एवं 2 बजे से शाम 7 बजे तक की गई। सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया दो से तीन दिन तक चलेगी। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि तथा ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को साथ जोड़ा गया। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी मौजूद रहे।