कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, कांग्रेस की ओर से भिलाई के देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में थोड़ी विषम स्थिति भी देखने को मिल रही है। जिले के नेताओं खासकर जो दावेदार थे उनमें मायूसी छा गई है। कांग्रेस नेता जगदीश प्रसाद कौशिक तो ख्रुल कर विरोध में सामने आ गए हैं। कांग्रेस भवन के सामने ही अनशन पर बैठ गए हैं। उन्हें मनाने का प्रयास चल रहा है।