18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी डॉट कॉम पर किया युवती से संपर्क, खुद को NRI डॉक्टर बताकर फंसाया प्यार में, फिर किया ये काम

Chhattisgarh Crime News : बीते दिन शादी डॉट कॉम से हुए ठगी का मामला सामने आया था।

2 min read
Google source verification
शादी डॉट कॉम पर किया युवती से संपर्क, खुद को NRI डॉक्टर बताकर फंसाया प्यार में, फिर किया ये काम

शादी डॉट कॉम पर किया युवती से संपर्क, खुद को NRI डॉक्टर बताकर फंसाया प्यार में, फिर किया ये काम

बिलासपुर .बीते दिन शादी डॉट कॉम से हुए ठगी का मामला सामने आया था। जहां पीड़िता से कथित एनआरआई डॉक्टर ने भरता में अस्पताल खोलने का झांसा दिया और कस्टम में फंसे होने की बात कहते हुए 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली।

काउंटर चेक करना बेहद जरूरी

काउंटर चेक करने के लिए अलग अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तमाल कर सकते हैं। अगर सामने वाला व्यक्ति की बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट होते हैं तभी बात आगे बढ़ाएं। सामने वाले के बारे में जानने के लिए उसके गांव, शहर, राज्य के अन्य लोगों का संपर्क निकालकर ऑफलाइन भी जानकारी इकठ्ठा करने का प्रयास कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : President Raipur Visit: राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों को दिया संदेश, कहा- यह युग साइंटिफिक युग है.. रामराज्य पर कही ये बात

खुद सतर्कता बरत कर ही बचा जा सकता है ठगी का शिकार होने से

मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जीवाड़े की खबरें तकरीबन पूरे देश से आ रही हैं। किसी भी साइट्स में प्रोफाइल फाइनल करने के बाद उस शख्स के बारे में छानबीन ज़रूर करें। खास कर ऑनलाइन अपरिचित इंसान को किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने से बचें। अगर कोई रिश्ते के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो आपके कान खड़े हो जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें : शांति सरोवर आश्रम पहुंची राष्ट्रपति मुर्मु, CM बघेल बोले- ऐसा लगा जैसे कोई अपना, अपने ही घर आया

केस 1

सरकंडा विजयापुरम कॉलोनी निवासी युवती शादी के लिए योग्य वर की तलाश में थी। इसके लिए उन्होंने वैवाहिक वेबसाइट शादी डॉट कॉम में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके माध्यम से इंग्लैंड के कथित युवक लियो रुद्र से उनकी पहचान हुई। आपसी पहचान बढ़ा कर ठग युवक ने युवती का वाट्सएप नंबर भी ले लिया।

युवती को भरोसे में लेकर उसने शादी का प्रस्ताव रखा। साथ ही कहा कि वह इंग्लैंड से उससे मिलने भारत आ रहा है। इसके बाद ठग युवक ने उनसे कस्टम में फंस जाने और करेंसी एक्सचेंज के नाम पर उनसे 37 हजार 98 हजार और 45 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें : स्पेशल बच्चों को पढ़ाने- लिखाने.. दर-दर भटक रहे परिजन, निजी स्कूलों में नहीं हो रहा एडमिशन

केस 2

मंगला चौक के पास रहने वाली पीड़िता युवती ने शादी डॉट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस बीच पीड़िता किसी संदू नाम के ठग युवक से चेटिंग करने लगी।इस बीच युवक ने पीड़िता को मैसेज कर बताया कि उसने उसके लिए गिफ्ट भेजा है जिसके पार्सल के लिए उसे रुपयों की जरूरत पड़ेगी।

फिर अचानक युवती के पास एक अनजान युवती का फोन आया और उसने कहा कि उनके नाम पर विदेश से गिफ्ट आया है, जिसे भेजने के लिए कस्टम शुल्क देना पड़ेगा। युवती बातों में फंस गई और बताए गए खाते में 25 हजार रुपए जमा करा दिए। फिर युवती के पास दोबारा काल आया और कहा गया कि 75 हजार रुपए और देने होंगे। युवती ने दोबारा 75 हजार रुपए जमा करा दिए।

पैसे ट्रांसफर होने के बाद फोन आना बंद हो गया और शादी डाट कॉम में भी युवक ने चेटिंग बंद कर दी। बाद में युवती को ठगी का अहसास हुआ। लिहाजा उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।