
बिलासपुर. जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य शासन के निर्देश पर निजी नर्सिंग होम में कोरोना मरीजों का इलाज करने का स्वास्थ्य विभाग ने फरमान जारी किया था । इस आदेश की अव्हेलना करने वाले निजी नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी और इसका परिणाम भी देखने को मिला
वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना की एंटीजन जांच केवल सिम्स और अपने दायरे में नहीं रखना चाहता । बल्कि नि:शुल्क एंटीजन जांच की सुविधा निजी नर्सिंग होम में भी शुरू करने की रणनीति बना रहा है । शहर के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल जहां ओपीडी-आईपीडी सुविधा उपलब्ध है ऐसे हॉस्पिटल के संचालकों को कोरोना एंटीजन जांच किये जाने की अपील की गई है।
धीरे-धीरे जिले के अन्य निजी नर्सिंग होम तथा डायग्नोस्टिक सेंटरों में एंटीजन जांच की शुरुआत की जायेगी ।
आज इसी संदर्भ में सीएमओ डॉ. प्रमोद महाजन ने प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की बैठक ली । बैठक में डॉ. बी वैष्णव , श्याम मोहन दुबे , विजय सिंह , डॉ. समीर तिवारी , प्रवीण शर्मा ,अन्य विभागीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे ।
इन अस्पताल में होगी जांच
डॉ. श्रीकांत गिरी, श्री शिशु भवन ईदगाह चौक
डॉ. रजनीश पांडेय, प्रथम हॉस्पिटल बहतराई
डॉ. अंकित ठकराल, यूनिटी हॉस्पिटल
डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, कृष्णा हॉस्पिटल
डॉ. रामकृष्ण कश्यप, लाइफ केयर जूना बिलासपुर
डॉ. मनीष बुधिया, बुधिया हॉस्पिटल बृहस्पति बाजार
डॉ. कमलेश मौर्या, मार्क हॉस्पिटल सरकंडा
Published on:
20 Oct 2020 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
