
रोते हुए बोली महिला- साहब मुझे मेरे पति से बचा लो, रात को करता है घिनौना काम
बिलासपुर. सिविल लाइन थाना अंतर्गत पति द्वारा पत्नी का शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त (Crime in Bilaspur) करने का मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि सात साल पहले उसका विवाह पप्पू श्रीवास के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति आए दिन चरित्र शंका पर मारपीट (Husband beaten wife) करने लगा था। उसे घर के अंदर बंद कई-कई दिनों तक बाहर चला जाता था।
मेरे दो बच्चे भी हैं, पति रात का आता है और बीवी-बच्चों के साथ मारपीट करता है। विगत दिनों उसे लात-घूंसों और लोहे के हथोड़े से मारपीट (Crime in Bilaspur) की। पत्नी रात पर तड़पती रही और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पति जान से मारने की धमकी देता है। किसी तरह पत्नी घर से भागी और जान बचाने इधर-ऊ धर भटकती रही। पति की मारपीट (Husband beaten wife)और प्रताडऩा से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया और पुलिस को अपनी आपबीती बताई। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
10 Jul 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
