
जंगल में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
Crime News: रतनपुर पुलिस ने ग्राम चपोरा चांपी बांध के पास जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कुल 3 लाख 33 हजार 30 रुपए का सामान जब्त किया। जब्त सामग्री में 83 हजार 30 रुपए नकद, 1-1 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल, 52 पत्तों की ताश, एक कंबल और एक बोरी पानी पाउच शामिल है। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई की।
Crime News: अमित कुमार वाल्मीकि (37), गोडपारा शाहिद कुरैशी (४५), खपरगंज गुलशन नामदेव (3४), मसानगंज शहबाज खान (3१), मध्य नगरी चौक आशीष कुमार (3५), तालापारा नितेश नागदोने (3३), अंबेडकर नगर मोहमद सलीम शेख (४२), तालापारा गोलू कुमार उर्फ लक्ष्मीनारायण (3४), मगरपारा संतोष कुमार पांडेय (3२), पुलिस लाइन, महिला थाना के पीछे शेख अतर हुसैन (४२), ईदगाह चौक बिलासपुर
Updated on:
12 Aug 2025 03:36 pm
Published on:
12 Aug 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
