
सावधान ! मार्केट मे चोरी हो रहे फ़ोन, रोज आ रहे हैं ऐसे मामले, जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Chhattisgarh Crime News : बिलासपुर. मार्केट में सब्जी खरीदने जाने वालों की जेब से कब मोबाइल चोरी हो जा रही है उन्हें भनक नहीं लगती। कॉल करने जब मोबाइल पर ध्यान जाता है तो पता चलता है किसी ने मोबाइल पार कर दिया है। शनिचारी बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे नगर निगम में सम्पदा विभाग अधिकारी का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने फार्म भरवा कर चलता कर दिया।
मोबाइल के साथ ही डेटा व यूपीआई आईडी से रुपए भी हो रहे गायब
पीड़ित के अनुसार कई लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिन्हें मोबाइल चोरी की शिकायत लिखने की जगह एक फार्म भरवा कर चलता कर दिया। जिनकी मोबाइल चोरी हुई उन्हें यह चिंता भी सता रही थी कि कहीं उनके मोबाइल में चल रहे यूपीआई आईडी के सहारे साइबर ठग एकाउंट से रुपए खाली न कर दे।
क्योंकि हाल फिलहाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें मोबाइल चोर गिरोह ने यूपीआई आईडी से माध्यम से एकाउंट ही खाली कर दिया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल चोरी होने पर पीड़ित को तत्काल सिम ब्लाक कर दूसरी सिम चालू करवा, यूपीआई को दूसरे मोबाइल पर चालू कर लेना चाहिए, इससे एकाउंट से रुपए जाने की संभावना कम होती है। पुलिस मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने लगातार काम कर रही है।
फोन पे से खरीदा 2 किलो सोना
सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए साहेबगंज झारखंड निवासियों से पूछताछ के दौरान यूपीआई से खाता खाली करने का खुलासा हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला कि एक आरोपी ने चोरी के मोबाइल से यूपीआई फोन पे का इस्तेमाल कर 2 किलो सोना खरीदा था।
करें ये उपाय
● फोन चोरी होने पर सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर ब्लाक करवा दें। अगर कोई आप के मोबाइल से यूपीआई का इस्तेमाल कर रुपए का लेन देन करना भी चाहे तो नहीं कर पाएगा।
● हेल्प डेस्क की मदद लेकर अपनी यूपीआई आईडी को ब्लाक कराना चाहिए, इससे आप के नम्बर से किसी प्रकार का भी लेन देन की संभावना समाप्त हो जाए।
रिटायर्ड कर्मचारी के अकाउंट से निकले 2 लाख
रिटायर्ड कर्मचारी सकरी निवासी युगल किशोर 13 मई को सब्जी खरीदने के गणेश चौक स्थित सब्जी मार्केट गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरों ने यूपीआई से 2 लाख 5 हजार खाते से गायब कर दिए थे।
एसपी से शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया था
स्मार्ट फोन अगर चोरी हो जाए और उसमें यूपीआई आईडी चल रही है तो सबसे पहले शिकायत दर्ज करवा कर अपना सिम बंद करवाकर नया सिम इश्यू करवा लें। इससे ओटीपी जनरेट नहीं होने से यूपीआई एकाउंट काम नहीं करेगा। पुलिस लगातार मोबाइल चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर रही है।
धर्मेंद्र वैष्णव, एसीसीयू प्रभारी
Updated on:
15 Jul 2023 02:00 pm
Published on:
15 Jul 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
