20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीयूईटी का रिजल्ट जारी, पर पंजियन में तकनीकि समस्या, अधिकारी बोले- सब ठीक

बिलासपुर - देश की सभी यूनिवर्सिटियों में प्रवेश के लिए एनटीए ने सीयूईटी यानी सामान्य विवि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए 25 जुलाई तक का समय दिया गया है, लेकिन पोर्टल में तकनीकि समस्या आने की वजह से छात्र रजस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे थे। पर अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सभी चीजें अब ठीक से चल रही है। अब तक 2500 विद्यार्थी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सीयूईटी के रिजल्ट जारी, पर पंजियन में तकनीकि समस्या, अधिकारी बोले- सब ठीक

फाइल फोटो- गुरु घाासी दास विश्वविद्यालय

नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी ने सीयूईटी का रिजल्ट जारी करने के बाद विद्यार्थी अब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लगे हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि पोर्टल में तकनीकि समस्या आ रही थी, जिससे पंजियन नहीं हो पा रहा था। हालांकि इधर मीडिया सेल अधिकारी का दावा है कि पोर्टल अब ठीक तरह से चल रहा है। कहा कि इस संबंध में अकादमिक विभाग के अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब तक 2500 विद्यार्थी पोर्टल में पंजियन करा चुके हैं। पोर्टल में अब समस्या नहीं आ रही है। विद्यार्थी आसानी से पंजियन कर रहे हैं। बता दें कि पोर्टल 18 जुलाई को खोला पंजियन के लिए खोला गया था। विद्यार्थी 25 जुलाई तक पोर्टल में ऑनलाइन पंजियन करा सकते हैं। इसके बाद 27 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं 7 अगस्त को पहले चरण का ऑफलाइन काउंसिलिंग की जाएगी। इसके लिए सुबह 9.30 बजे से साढ़े 11.30 तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट 8 अगस्त को जारी जारी की जाएगी।

प्रवेश के लिए ये प्रक्रिया करनी होगी पूरी

>18 से 25 जुलाई तक पंजियन

>27 जुलाई को पहले चरण की मेरिट

>7 अगस्त को पहले चरण का ऑफलाइन कॉउंसिलिंग

>8 अगस्त को दूसरे चरण का ऑफलाइन काउंसिलिंग

>इसके बाद बाकि विद्यार्थियों का 11 अगस्त को काउंसिलिंग

>समय- सुबह 9.30- 11.30 बजे तक ऑफलाइन काउंसिलिंग

>2500 विद्यार्थी अब तक करा चुके रजिस्ट्रेशन

अब तक 2500 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके

अकादमिक विभाग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब रजिस्ट्रेशन हो रहा है। अब तक 2500 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। काउंसिलिंग के समय विद्यार्थियों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लाना होगा। सेलेक्शन होने पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

एमएन त्रिपाठी, मीडिया सेल प्रभारी, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय