दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत दाधापारा-बिल्हा रेलवे स्टेशन के बीच व चकरभाठा स्टेशन के पास सोमवार 25 जनवरी को रात 1.50 बजे से सुबह 05.20 बजे तक आवश्यक कार्यों के लिए लाइन ब्लॉक किया जा रहा है। इससे 7 गाडि़यां प्रभावित होंगी। इनमें 3 गाडि़यों को रद्द रखा जाएगा। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15160) को 40 मिनट तक बिलासपुर में कंट्रोल किया जाएगा। वहीं शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (18030) को 15 मिनट बिलासपुर में कंट्रोल किया जाएगा। बिलासपुर से रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर (58204) को बिलासपुर-गेवरा रोड के बीच चलाई जाएगी। भोपाल-दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस (12854) को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर 05.25 बजे से 06.45 बजे तक पुन: निर्धारित कर बिलासपुर से रायपुर के मध्य चलाया जाएगा।