
,
बिलासपुर.करगीरोड कोटा रेलवे स्टेशन में पटरी पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव कमर से दो भाग में बंटा हुआ था, साथ ही सौ मीटर तक बाड़ी पटरी पर रगड़ने के निशान भी है। घटना को देख लग रहा है कि मृतक या तो ट्रेन से गिरा है या फिर पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया।
जीआरपी मामले में जांच कर रही है।जीआरपी के अनुसार टिकरा कला निवासी राजमणी पिता कल्लू दाहिया (42) का शव करगीकला रेलवे स्टेशन में पटरी के बीच पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान भांजा मनमोहन चक्रधारी ने की। जीआरपी को जांच के दौरान पता चला कि मृतक ऑटो चालक था।
मृतक के भाई गोल्डी दाहिया ने पुलिस को बताया कि राजमणी रविवार शाम को घर से निकला था, वह करगीकला क्या करने आया था, इसकी जानकारी उसे भी नहीं है।
पेंड्रा रोड से शहडोल का टिकट मिला
टिकरी निवासी राजमणी की जेब से जीआरपी को पंचनाम के दौरान पेंड्रारोड से शहडोल का टिकट मिला है। मृतक के जब से मिले टिकट के आधार पर यह जांच कर रही है कि मृतक शहडोल जाने की जगह अपने भांजा मनमोहन से मिलने किन कारणों से आया था।
Published on:
22 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
