22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिनों तक नदी की भयानक भंवर में फंसी रही लाश, पुलिस और sdrf की टीम केवल दूर से ही ताकती रही और…

36 घंटों से फंसी लाश रविवार सुबह नदी का जल स्तर कम होने पर बहकर मनियारी पुल के पास आकर रूक गई

less than 1 minute read
Google source verification
दो दिनों तक नदी की भयानक भंवर में फंसी रही लाश, पुलिस और sdrf की टीम केवल दूर से ही ताकती रही और...

दो दिनों तक नदी की भयानक भंवर में फंसी रही लाश, पुलिस और sdrf की टीम केवल दूर से ही ताकती रही और...

बिलासपुर. हिर्री थानांतर्गत ग्राम मोहदा स्थित मनियारी नदी पर बने एनीकट के नीचे पिछले 36 घंटों से फंसी लाश रविवार सुबह नदी का जल स्तर कम होने पर बहकर मनियारी पुल के पास आकर रूक गई। पुलिस ने शव को निकालने के बाद मच्र्युरी भिजवाया।

हिर्री पुलिस के अनुसार ग्राम मोहदा एनीकट के नीचे पानी के तेज बहाव के बीच शुक्रवार रात से फंसी लाश रविवार सुबह नदी का जल स्तर कम होने पर बहकर बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर स्थित मनियारी पुल के नीचे आकर रूकी। शव के बहकर पहुंचने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पानी से बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान मुंगेली जिले जरहागांव अंतर्गत ग्राम सेमरचुआ निवास पुरूषोत्तम पिता ध्वजाराम धु्रव( 55) के रूप में हुई। मृतक की पहचान परिजनों ने की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पुरूषोत्तम लापता हो गया था। तलाश करने पर उसका कहीं पता नही ंचलने पर शनिवार को गुमशुदगी की सूचना जरहागांव थाने में दर्ज कराने गए थे।

वहां पुलिस कर्मियों ने बताया कि हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मोहदा स्थित एनीकट के नीचे ऐ व्यक्ति की लाश पानी में तैरती मिलने की जानकारी मिली है। परिजन रविवार सुबह मनियारी पुल के नीचे पहुंचे जहां मृतक की पहचान हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक पुरूषोत्तम को नदी पार करते ग्रामीणों ने देखा था। इसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों ने मृतक के नदी में डूबकर बहर जाने की संभावना व्यक्ति की है। मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।