13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Festival 2023: डिजाइनर दीयों से सजे बाजार, मिट्टी के बंदनवार की बढ़ी मांग

CG Festival News: दिवाली को अब मात्र आठ दिन बचे हैं। लिहाजा बाजारों में भी त्योहार की धूम नजर आने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Festival 2023: डिजाइनर दीयों से सजे बाजार, मिट्टी के बंदनवार की बढ़ी मांग

CG Festival 2023: डिजाइनर दीयों से सजे बाजार, मिट्टी के बंदनवार की बढ़ी मांग

बिलासपुर। CG Festival News: दिवाली को अब मात्र आठ दिन बचे हैं। लिहाजा बाजारों में भी त्योहार की धूम नजर आने लगी है। शनिवार को पुष्य नक्षत्र के साथ ही बाजारों में ग्राहक की भारी भीड़ दिखाई देने लगी है। इस बीच सजावटी सामान के साथ ही डिजाइनर दीयों व बंदनवारों की बढ़चढ़ कर डिमांड है।

घरों की सजावट के बाजार में एक से बढ़ कर एक सजावटी आइटम मौजूद हैं। शहर में चुनावी माहौल के साथ ही दीपावली की रौनक छाई हुई है। तरह-तरह के दीयों से पूरा शहर गुलजार हो चुका है। एक दौर था, जब लोग अपने घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करते थे, वहीं, बीच में ऐसा दौर आया, जब मिट्टी के दियों की जगह चाइनीज लाइट्स ने ले ली थी, वहीं, एक बार फिर से लोगों से दिवाली जैसे महापर्व पर मिट्टी के दीयों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। बाजार में इस बार कई तरह के सजावटी आइटम दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखे हैं। दुकानदारों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: CIMS पर हाईकोर्ट की नजर: ओएसडी प्रसन्ना ने किया कोने-कोने का निरीक्षण

80 से 500 रुपए तक की प्रतिमाएं

बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस के अलावा टेरा कोटा और मिट्टी की मूर्ति, बच्चों के खिलौने उपलब्ध हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 80 से 500 रुपए तक व टेरा कोटा की मूर्ति 50 से 200 रुपए तक, देवताओं की मूर्ति के वस्त्र 25 से 250 रुपए तक, आसन 20 से 60 रुपए तक, माला 10 से 100 रुपए तक और दीया की बाती 5 से 15 रुपए की बिक्री की जा रही है। खिलौने भी हैं, जिनकी कीमत 40 से 400 रुपए तक है।