नेहरू चौक में बुधवार को 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसके विषय में यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान भीम आर्मी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए कहा कि जब रमन सिंह की सरकार थी तब उन्होंने अनुसूचित जाति का आरक्षण घटा कर 16 से 12 प्रतिशत कर दिया था, जिस पर भूपेश बघेल द्वारा इसे 12 से बढ़ा कर 16 प्रतिशत करने का वादा किया गया था। मगर शासन में आने के बाद भूपेश सरकार ने इसे मात्र एक प्रतिशत बढ़ा कर 13 प्रतिशत कर दिया जिसके खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। मांग नहीं माने जाने की स्थिति में गांव गांव में जाकर लोगों कोभूपेशसरकार की वादा खिलाफी के बारे में बताएंगे और आने वाले चुनाव में हार का स्वाद चखाएंगे। इसके साथ ही साथ 27 लोगों के खिलाफ गुंडा सूची में जो मामला दर्ज किया गया उसे वापस लेने की मांग की गई।