Bilaspur News: केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को 55 लाख रुपए की विकासीय स्वीकृति मिली है।
CG News: केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को 55 लाख रुपए की विकासीय स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऽसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासऽ के मंत्र को मूर्त रूप देते हुए यह मंजूरी 18 ग्रामों में से प्राथमिकता के आधार पर चयनित 10 ग्रामों के लिए स्वीकृत की गई है। इन ग्रामों में सीसी रोड, मंगल भवन एवं मुक्ति धाम जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
स्वीकृत ग्रामों में मटिया, पंचवटी, हिण्डाडीह, करही, खण्डा, तेंदुवा, सेमरा, मोहदा और भर्सी शामिल हैं। इन सभी ग्रामों में सामाजिक व आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 55 लाख की लागत से कार्य किए जाएंगे। साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति सामाजिक न्याय की दिशा में एक ठोस कदम है।