
डीएफओ शमा फारूकी व फेकूराम लस्कर
Chhattisgarh News: बिलासपुर। मुंगेली जिले में पदस्थ डीएफओ शमा फारूकी पर एक रेंजर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रेंजर फेकूराम लस्कर का आरोप है कि डीएफओ ने उससे चिकन, बकरा और किराने का समान मंगाया है, लेकिन अब उसके एक लाख रुपए नहीं दे रही हैं। बकाया पैसे मांगने पर वो अभ्रद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करती हैं।
रेंजर का कहना है कि जब भी वह पैसा मांगता हैं तो उससे कहती थीं कि किसी दूसरे काम में एडजस्ट कर लिया जाएगा। फिर जब उसने बीच में पैसा मांगा तो डीएफओ ने कहा कि सही सलामत रिटायर होना है या नहीं। सस्पेंड कर देने की धमकी भी (cg news) देती रहती हैं। रेंजर ने बताया कि अधिकारी ने मुझसे घर का सामान, बच्चों के लिए खिलौने तक मंगवा लिए। रेंजर ने इस मामले की शिकायत वन मंत्री, कलेक्टर और पुलिस थाने के अलावा एशोशिएशन में भी की है।
मालिश वाली के भी डकार लिए 12 हजार
रेंजर का आरोप है कि डीएफओ के कहने पर ही उसने एक महिला जिसका नाम चंद्रकुमारी पात्रे है। उसे डीएफओ की मालिश करने के लिए बुलाया था। वो उसे रायपुर भी ले जाया करती थीं और वहां उससे अपने पूरे परिवार की मालिश करवाती थीं। मालिश करने के 12 हजार रुपए हुए हैं। उसके पैसे भी हमने ही दिए हैं। उसने बताया कि कुल मिलाकर हमने 1 लाख 2 हजार रुपए का भुगतान किया।
फेकूराम लस्कर वनक्षेत्रपाल द्वारा मुझपर लगाए गए आरोप असत्य हैं। फेकूराम के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच वनमंडल स्तर पर उपवनमंडलाधिकारी लोरमी ने की थी, जो सही पाई गई है। उस आधार पर उसे अपने बचाव के लिए (bilaspur crime) अंतिम पत्र जारी किया गया है। बेबुनियाद आरोप पर मैं विधि विशेषज्ञों से सलाह मशविरा लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार करूंगी।
- शमा फारूकी, डीएफओ, मुंगेली
Published on:
20 Jun 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
