Dhirendra Shastri: भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है। हम जशपुर के कुनकुरी में स्थित एशिया की दूसरी सबसे बड़ी चर्च के ठीक सामने कथा करने जाने वाले हैं। ये बातें बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बिलासपुर में कहीं। वे सोमवार को यहां सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती को “प्रभु श्रीराम का ननिहाल” बताया और इसे अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति वाली भूमि कहा।
उन्होंने बताया कि धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए 7 नवंबर से दिल्ली (Delhi) से वृंदावन (Vrindavan) तक विशेष पदयात्रा शुरू की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य देश में सांस्कृतिक चेतना फैलाना और सनातन परंपराओं को पुनः जागृत करना है। बाबा बागेश्वर ने इस अवसर पर नक्सलियों से खास अपील की है।
कहा कि वे भारत को भारत रहने दें, मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ कदम मिलाकर चलें, ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें, भारत को अखंड बनाया जा सके. नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ दें। नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है। उसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री को साधुवाद देता हूं।