9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: पत्रिका के साथ चर्चा में जुड़ युवाओं ने कहा-शहर में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत

CG Election News: विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: पत्रिका के साथ चर्चा में जुड़ युवाओं ने कहा-शहर में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत

CG Election 2023: पत्रिका के साथ चर्चा में जुड़ युवाओं ने कहा-शहर में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत

बिलासपुर। CG Election News: विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। चाय की गुमटी से लेकर सरकारी दफ्तरों तक हर जगह चर्चा का सबसे प्रमुख विषय आगामी चुनाव ही है। सभी प्रमुख पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। पत्रिका ने युवा वोटरों से बात करते हुए उनसे जानना चाहा कि उनके वोट किन मुद्दों लेकर होंगे। पत्रिका की जनसभा से जुड़ युवाओं ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी राय साझा की। इस दौरान देखने को मिला कि हर युवा की अपनी अलग राय, अपने अलग मुद्दे थे। किसी के लिए शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बड़े मुद्दे थे तो किसी के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : चुनावी सभा में फिसली मंत्री कवासी लखमा की जुबान, कहा- मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया.. देखिए वीडियो

राज्य बने 23 साल हो गए फिर भी बिलासपुर में विकास की गति काफी सुस्त रही है। इस दौरान रायपुर का जिस तरह से विकास हुआ है उसकी तुलना बिलासपुर से करें तो ये फर्क सभी खुद ही देख सकते हैं। अगर प्राइवेट जॉब्स की बात करूं तो रायपुर में जॉब काफी आसानी से मिल जाता है, लेकिन बिलासपुर में ऐसा नहीं है। मेरा वोट इस बार ऐसे प्रत्याशी को जाएगा, जो शहर में नए इंडस्ट्रीज लाने की बात करे, रोजगार पैदा करने की बात करे।
सूर्यांश सिंह

सरकार ने युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब्स के एग्जाम में लगने वाली फीस तो माफ कर दी, पर जॉब ओपनिंग्स की फ्रीक्वेंसी काफी कम है। इसी बढ़ाने की जरूरत है। हर साल राज्य के हजारों स्टूडेंट्स अपनी डिग्री की पढाई पूरी करते हैं, उस हिसाब से जॉब्स काफी कम आते हैं। सभी के लिए गवर्नमेंट जॉब्स की व्यवस्था कर पाना नामुमकिन है, पर इसके लिए कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को ज्यादा दिनों तक बेरोजगार न बैठना पड़े।
ऋचा दास

मैं अपनी पढ़ाई के लिए पिछले दस साल से बाहर रह रहा हूं। पिछले दस सालों में रिवर व्यू रोड, सेंट्रल लाइब्रेरी और सरकंडा नया पुल के अलावा कुछ नया नहीं लगता। शनिचरी बाजार चले जाएं तो आज भी उतन ही अव्यवस्थित है। संभाग के एक मात्र मेडिकल कॉलेज और सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की स्थिति आज भी कंडम है। गोलबाजार में जाम तब भी लगता था, आज भी लगता है। अब वक्त आ गया है कि हमें अब क्षेत्रीय पार्टियों को भी मौका देना चाहिए
अमन डोनाल्ड

राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में गवर्नमेंट इंग्लिश मध्यम स्कूल खोले हंै, जो सराहनीय है। लेकिन जब वो बच्चे स्कूल खत्म कर कॉलेज पहुंचते हैं, तब पाते हैं कि कॉलेज में पर्याप्त संख्या में प्रोफेसर ही नहीं हैं। इस स्थिति को सुधारने की जरूरत है। ताकि कॉलेजो में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधर आए। जो भी कैंडिडेट एजुकेशन में सुधार की बात करेगा, मेरा वोट उसी को जाएगा।
महिमा मसीह

शहर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम करने की जरूरत है। हम देखते है कि हर पर्व के अवसर पर शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। आए दिन सडक़ें खेदी जा रही हैं। नालियां जाम हैं। बिजली की भी समस्या बनी हुई है। मेरा वोट इस बार ऐसे नेता को जाएगा जो इन सब में सुधार ला सके।
तनुप्रीत सिंह

यह भी पढ़ें: cg election 2023 : सरकारी पानी टंकी में कराया चुनाव प्रचार का लेखन, दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज को नोटिस