25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन मामलो में पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग ऐसे 16 अंधे कत्ल की गुत्थी सलुझाई में कामयाब रही डॉग रोजी

ट्रैकर डॉग रोजी बनी पुलिस विभाग का एक अहम हिस्साडॉग रोजी ने 4 वर्ष में सुलझाई 16 अंधे कत्ल की गुत्थियां  

3 min read
Google source verification
Dog Rosie succeeded in solving 16 such blind murders in cases where

जिन मामलो में पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग ऐसे 16 अंधे कत्ल की गुत्थी सलुझाई में कामयाब रही डॉग रोजी

बिलासपुर. जिले की ट्रैकर डॉग रोजी ने अपने ट्रेनर राम मिलन के साथ अंधे कत्ल, लूट व चोरी के कई मामले को सुलझाने में थाना पुलिस की सहायक साबित हुई है। ट्रैकर डॉग ने 4 साल में 19 मामले सुलझाए हैं। इसमें कई मामले ऐसे हैं जिसमें कुछ मिनटों में डॉग रोजी आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों की माने तो ट्रैकर डॉग रोजी पुलिस विभाग का एक अहम हिस्सा है।

बिलासपुर जिले की ट्रैकर डॉग रोजी वर्ष 2019 से 2023 तक 16 अंधे कत्ल की गुत्थी व 2 चोरी की वारदात को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हत्या के सभी मामले ऐसे थे, जिसमें पुलिस की जांच जब तक आरोपी तक पहुंचती आरोपी फरार हो चुके होते, लेकिन ट्रैकर डॉग रोजी ने मामले को चंद मिनटों या घंटों में सुलझाते हुए आरोपियों को बेनकाब कर दिया।

कुछ चर्चित हत्या कांड की बात की जाए तो सबसे जटिल हत्या कांड लाल खदान में 16 वर्षीय किशोरी की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। तोरवा पुलिस के पास न तो टेक्निकल साक्ष्य था और ऐसा कोई जरिया जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। ट्रैकर डॉग रोजी को छोड़ा गया तो भीड़ के बीच में रोजी ने वारदात को अंजाम देने वोल एक व्यक्ति के हाथ को पकड़ लिया। आरोपी ने अपने आप को काफी बेकसुर बताने के प्रयास किया लेकिन आखिर में साथी के साथ मिलकर किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया था। वही ंदूसरा चर्चित हत्या कांड रतनपुर क्षेत्र का था जिसमें आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस को गोली खा कर सोने की बात कहते हुए झांसा दे रहा था। पुलिस ने तीन बार डॉग रोजी को छोड़ा तीनों बार रोजी ने उसके पति पर ही झपट्टा मारा और अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफल रही।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉग को लगातार ट्रैनिंग देकर दक्ष करने का प्रयास किया जा रहा है।

20 मिनट में सुलझा मल्हार हत्याकांड...
मल्हार में दीपक हत्या कांड की गुत्थी रोजी ने महज 20 मिनट में सलुझा ली। शव को सूंधने के बाद ट्रैकर डॉग रोजी सीधे एक आरोपी के घर पहुंची, घर में ताला बंद होने के बाद वह एक और मकान में घूस गई और खून से सने कपड़े और कुल्हा़डी को जमीन से खोद कर बाहर निकाल लिया। मस्तूरी पुलिस आरोपी दोनों भाइयो को गिरफ्तार कर लिया था।

मां बेटे के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई
कोटा परसदा स्थित दीनदयाल कॉलोनी निवासी सरिता कौशिक (30) व 11 वर्षीय बेटे अरमान कौशिक की हत्या हो गई थी। घटना की जानकारी तब हुई जब पति राजेश्वर कौशिक ड्यूटी के बाद घर लौटा। घटना की जांच के दौरान सर्च डॉग रोजी पहुंची और लगभग एक किलो मीटर दौड़ते हुए एक युवक के घर पहुंचा। आरोपी ने घटना के दिन खुद को रायपुर में होना बताया, लेकिन जांच के बाद संदेही ही आरोपी निकला।

सिर्फ 5 मिनट में सुलझाई चार लाख की चोरी की गुत्थी...

पचपेड़ी पेट्रोल में मैनेजर पेट्रोल व डीजल बिक्री की रकम 4 लाख 35 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया था। रोजी घटना स्थल पर पहुंच कर गंध का पीछा करते हुए मैनेजर के घर तक पहुंची गई थी। वहीं मस्तूरी में 6 दुकानों के ताला तोड़ कर हजारों की चोरी करने वाले चोरों को भी तत्काल पकड़ लिया था।

ट्रैकर डॉग रोजी हत्या व चोरी के कई मामलों को सुलझाने में बहुत सहायक रही है। डॉग रोजी और बेहतर कर इसके लिए लगातार ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी