26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online Shopping : सस्ते ड्राई फ्रूट, कपड़े और होम एस्सेसरीज के झांसे न आएं, एक गलती से लग सकता है हजारों रुपए का चूना

Online Shopping : जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है। ऐसे में इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Online Shopping :  सस्ते ड्राई फ्रूट, कपड़े और होम एस्सेसरीज के झांसे न आएं, एक गलती से लग सकता है हजारों रुपए का चूना

Online Shopping : सस्ते ड्राई फ्रूट, कपड़े और होम एस्सेसरीज के झांसे न आएं, एक गलती से लग सकता है हजारों रुपए का चूना

बिलासपुर. जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है। ऐसे में इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। इसलिए विशेषज्ञों की यह सलाह है कि शॉपिंग ठोंक बजाकर विश्वसनीय साइट्स पर ही करें अन्यथा गड़बड़ हो सकती है। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। कुछ केस सामने आने के बाद पत्रिका की ओर से बकायदा शहर में इसकी पड़ताल की गई जिसमें कई बातें सामने आईं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी प्रोडक्ट और साइट्स की भरमार है इनकी ओर से सामान का भाव काफी आकर्षक रखा जाता है ताकि आप इनके झांसे में आएं और ठगी के शिकार हो जाएं। बकायदा इस प्रकार की ठगी हो भी रही है। अब तो शहर में ही ऐसी स्थिति है कि डिलीवरी ब्वॉय ही आपको सामान देने से पहले ये बता रहे हैं कि ये फेक है आप ऑर्डर कैंसल कर दें।

ये तो तब की स्थिति है जब कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन उपभोक्ता के द्वारा चुना गया था। लेकिन ऑनलाइन पेमेंट या प्रीपेमेंट कर चुके लोग तो ठगे ही जाते हैं। सोशल मीडिया एप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य पर फर्जी विज्ञापन पोस्ट हो रहे हैं। जिसमें ड्राई फ्रूट, कपड़े और होम एस्सेसरीज तक बेहद सस्ते रेट में बेचने का दावा किया जाता है।

इनकी कीमत बाजार की तुलना में इतनी कम होती है कि लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। जब तक ठगी का एहसास होता है तब तक वेबसाइट बंद हो चुकी होती है, या फिर आपने ऑर्डर कुछ और किया और आपके नाम कुछ और सामान की डिलीवरी भेज दी गई।

विश्वसनीय प्लेटफार्म का ही करें इस्तमाल



श्री मारुति कूरियर सर्विस के कोरी कहते हैं कि मौजूदा समय में हम एक रेप्यूटेड कंपनी का सामान आर्डर करते हैं जिसमे फेक प्रोडक्ट्स की कम्प्लेन पिछले कुछ सालों में एक भी नहीं मिली है। प्रमाणित प्लेटफार्म से आर्डर करने से समस्या नहीं आती।

इस पर गौर करें

एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले माह उनके वॉल पर आम का विज्ञापन फ्लो हो रहा था, अल्फांसो, लंगड़ा, दशहरी आदि आम काफी सस्ते में देने का ऐड था। उन्होंने ऑर्डर किया उसमें कैंश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं था। इसके बाद जब वो ऑनलाइन पेमेंट की ओर बढ़े तो उनसे कार्ड आदि की डिटेल जानकारी मांगी जा रही थी, उन्हें शक हुआ और कंपनी एड्रेस में जो नंबर दिया गया था उसे चेक किया तो स्पैम ऑनलाइन फ्रॉड का शो हुआ इसके बाद उन्होंने साइट को बंद कर दिया।

कुछ दिन पहले कोनी क्षेत्र में फेसबुक पर एक साइट्स पर फोल्डिंग रैक का एड देखकर उसे आर्डर किया गया। जब डिलीवरी पहुंची तो वो एक छोटे से पैकेट में थी। ग्राहक को आश्चर्य हुआ कि बड़ा फोल्डिंग रैक इतनी छोटी सी पैकेट में कैसे आ सकता है। बकायदा डिलीवरी ब्वॉय ने भी आगाह किया कि आप ऑर्डर कैंसल कर दें ये फेक है इसे बाद ऑर्डर कैंसल हुआ।