नया शिक्षण सत्र शुरू होते ही डीपी विप्र कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश शुल्क में 50 से 56 फीसदी के वृद्धि का फरमान जारी कर दिया। इसके विरोध में छात्रसंघ और आशीर्वाद पैनल के प्रतिनिधियों ने गत 3 जुलाई को प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की और शुल्क वृद्धि वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कॉलेज प्रबंधन ने जब कोई निर्णय नहीं लिया दूसरे दिन गत 4 जुलाई से छात्रसंघ और पैनल ने क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान, दूसरे चरण में कॉलेज प्रशासन समिति के अध्यक्ष के नाम से आवेदन लिखवाने और तीसरे चरण में गांधीवादी तरीके से भजन कीर्तन कर प्रदर्शन किया।