15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठा विरोध : मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्रों ने बजाई भैंस के आगे बीन

नाराज छात्रसंघ और आशीर्वाद पैनल ने सोमवार को प्रबंधन को भैंस को प्रतिरूप में खड़ा कर उसके सामने बीन बजा कर विरोध जताया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 25, 2016

DP vipr college Students protest

DP vipr college Students protest

बिलासपुर. बीस दिन से चल रहे क्रमबद्ध आंदोलन के बाद भी जब डीपी विप्र कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश शुल्क में की गई वृद्धि के वापसी की मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया। इससे नाराज छात्रसंघ और आशीर्वाद पैनल ने सोमवार को प्रबंधन को भैंस को प्रतिरूप में खड़ा कर उसके सामने बीन बजा कर विरोध जताया।

नया शिक्षण सत्र शुरू होते ही डीपी विप्र कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश शुल्क में 50 से 56 फीसदी के वृद्धि का फरमान जारी कर दिया। इसके विरोध में छात्रसंघ और आशीर्वाद पैनल के प्रतिनिधियों ने गत 3 जुलाई को प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की और शुल्क वृद्धि वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कॉलेज प्रबंधन ने जब कोई निर्णय नहीं लिया दूसरे दिन गत 4 जुलाई से छात्रसंघ और पैनल ने क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान, दूसरे चरण में कॉलेज प्रशासन समिति के अध्यक्ष के नाम से आवेदन लिखवाने और तीसरे चरण में गांधीवादी तरीके से भजन कीर्तन कर प्रदर्शन किया।

तीन चरण के आंदोलन के बाद भी जब प्रबंधन ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तक छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में भैंस के आगे बीन बजाने का निर्णय लिया। सोमवार को छात्रसंघ और पैनल द्वारा भैंस के गले पर कॉलेज प्रबंधन की तख्ती लगाकर उसके सामने बीन बजा कर प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन के अडि़यल रवैए को लेकर छात्रनेता भी सकते में आ गए हैं। प्रवेश की प्रक्रिया खतम होने को है। प्रबंधन द्वारा अभी तक मांगों को लेकर रुख स्पष्ट न करने को लेकर छात्रनेताओं को यह निर्णय लेना पड़ा।