- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासागुडी़ में चली मैराथन बैठक - पुलिस महानिरीक्षक व अधीक्षक ने ली थाना प्रभारियों की बैठक दिए निर्देश
बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह से ही बिलासागुड़ी में राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में रेंज आईजी डॉ आनंद छाबड़ा भी पहुंचे। आईजी ने सभी पुलिस अधीकारियों से परिचय प्राप्त किया व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुवार को बिलासागुड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मामलो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। तबादला सूची के बाद थानो में ज्वाइनिंग कर चुके सभी थाना प्रभारियों को चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान आईजी आनंद छाबड़ा भी बिलासागुड़ी पहुंचे व सभी थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों से उनका परिचय जाना।
बैठक के दौरान आईजी आनंद छाबड़ा ने 25 प्रधान आरक्षक जो परीक्षा के बाद एएसआई बने है उन्हें स्टार लगाकर प्रदोन्त किया। क्राइम बैठक के दौरान पुलिस महानिर्देश व पुलिस महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र की भौगोलिक व क्षेत्रिय परिस्थियों को अच्छे से समझने चुनाव को प्रभावित करने वाले आदतन बदमाशो पर कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।