21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: एंबुलेंस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में ड्राइवर की मौत, 2 डॉक्टर गंभीर

CG Road Accident: मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर मंगलवार सुबह शीतलकुंडा मोड़ के पास रायपुर की ओर जा रही एंबुलेंस व ट्रक आमने-सामने टकरा गए।

less than 1 minute read
Google source verification
एंबुलेंस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर( फोटो सोर्स- पत्रिका)

एंबुलेंस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Road Accident: मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर मंगलवार सुबह शीतलकुंडा मोड़ के पास रायपुर की ओर जा रही एंबुलेंस व ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दो डॉक्टर सहित 8 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एंबुलेंस यूपी के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रतार व ओवरटेकिंग हादसे की मुख्य वजह रही। दोनों वाहनों की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (55 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Road accident: video: एनएच पर खड़े ट्रक से जा भिड़ा तेज रफ्तार ट्रक, 1 की मौत, 4 घायल

ये अस्पताल में भर्ती

एंबुलेंस में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे। इसमें दो डॉ. अनुज सिंह और डॉ. पंकज सिंह समेत कमला जहां कुरैशी, सोभी कुरैशी, मो. आरिफ, बशीर अहमद, जन्नतू निशा और एक 9 साल की बच्ची घायल हो गई। ये सभी प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाले हैं। कोतवाली थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है।