
नशे में धूत दामाद ने अपने ससुर के घर लगा दी आग, नाचते हुए कहा- जिसे जो करना है कर लें
Bilaspur crime news: बिलासपुर जिले से ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जायेंगे। जिले के नरगोड़ा सीपत निवासी सनातन राव के दामाद गुलाब राव ने खाली पड़े घर में आग लगा दी। युवक के इस हरकत को लेकर ससुर ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज भी करवाई हैं।
पुलिस के अनुसार नरगोड़ा सीपत निवासी सनातन राव पिता आनंद राव शिंदे (60) ने अपने बेटे दुर्गेश राव शिंदे के रहने के लिए 8 वर्ष पूर्व ठरकपुर(Bilaspur crime news) रोड पर घर बनवाया था। यह मकान दुर्गेश की मौत के बाद 4 साल से बंद है। बता दें कि सनातन राव मकान की देख-रेख के लिए साफ सफाई करने जाते है। रविवार दोपहर को गांव रामराजस्थान पत्रिकोही केंवट ने सनातन राव के घर पहुंच कर घटना की सूचना दी। उसने बताया कि आपके दामाद गुलाब राव भोसले ने ठरकपुर रोड पर बने नए मकान में आग लगा दी है।
दामाद गुलाब राव नशे में नाचते हुए
इस खबर को सुन सनातन राव भोसले आग लगे घर में पहुंचा तो देखा घर की छान्ही सहित पूरा मकान जल चुका था। सड़क किनारे दामाद गुलाब राव नशे में घूत नाचते हुए कह रहा था कि मैने घर को आग लगा दिया, जिसे जो करना है अब कर लो। इस घटना में पीड़ित ससुर सनातन राव भोसले ने दामाद गुलाब राव भोसले के खिलाफ सीपत थाने (Bilaspur crime news) में पहुंच कर केस दर्ज कराई। ससुर की शिकायत पर दामाद गुलाब राव को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
16 May 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
