26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धूत दामाद ने अपने ससुर के घर लगा दी आग, नाचते हुए कहा- जिसे जो करना है कर लें

Chhattisgarh news: बिलासपुर जिले में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के रहने के लिए मकान बनवाया था। पीड़ित के बेटे की मौत के बाद घर को बंद कर दिया। मकान की देखभाल के साफ सफाई करवाने जाता था। बंद पड़े घर को जीजा ने आग लगा दी। पुलिस अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

नशे में धूत दामाद ने अपने ससुर के घर लगा दी आग, नाचते हुए कहा- जिसे जो करना है कर लें

Bilaspur crime news: बिलासपुर जिले से ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जायेंगे। जिले के नरगोड़ा सीपत निवासी सनातन राव के दामाद गुलाब राव ने खाली पड़े घर में आग लगा दी। युवक के इस हरकत को लेकर ससुर ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज भी करवाई हैं।

पुलिस के अनुसार नरगोड़ा सीपत निवासी सनातन राव पिता आनंद राव शिंदे (60) ने अपने बेटे दुर्गेश राव शिंदे के रहने के लिए 8 वर्ष पूर्व ठरकपुर(Bilaspur crime news) रोड पर घर बनवाया था। यह मकान दुर्गेश की मौत के बाद 4 साल से बंद है। बता दें कि सनातन राव मकान की देख-रेख के लिए साफ सफाई करने जाते है। रविवार दोपहर को गांव रामराजस्थान पत्रिकोही केंवट ने सनातन राव के घर पहुंच कर घटना की सूचना दी। उसने बताया कि आपके दामाद गुलाब राव भोसले ने ठरकपुर रोड पर बने नए मकान में आग लगा दी है।

यह भी पढ़े: पीएससी में अफसर-नेताओं के बेटा, बेटी व रिश्तेदार का चयन, सोशल मीडिया में बढ़ा बवाल

दामाद गुलाब राव नशे में नाचते हुए

इस खबर को सुन सनातन राव भोसले आग लगे घर में पहुंचा तो देखा घर की छान्ही सहित पूरा मकान जल चुका था। सड़क किनारे दामाद गुलाब राव नशे में घूत नाचते हुए कह रहा था कि मैने घर को आग लगा दिया, जिसे जो करना है अब कर लो। इस घटना में पीड़ित ससुर सनातन राव भोसले ने दामाद गुलाब राव भोसले के खिलाफ सीपत थाने (Bilaspur crime news) में पहुंच कर केस दर्ज कराई। ससुर की शिकायत पर दामाद गुलाब राव को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: रातों-रात बदमाशों ने शराब की 34 पेटियां की पार, चोरों के तरीके को देख पुलिस के उड़ गए होश