परिजनों ने घेरा थाना: घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। परिजन शिकायत दर्ज नहीं कराने और आरोपी को सुपुर्द करने की मांग करने लगे। पुलिस कर्मियों ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन अड़े रहे। वे थाने में धरने पर बैठ गए। ढाई घंटे तक थाने में गहमागहमी और तनावपूर्ण स्थिति रही। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।
पहुंची ३ पीसीआर वेन, भीड़ देखकर किनारे हुए पुलिस कर्मी: कोतवाली थाने में तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलने पर शहर की ३ पीसीआर वेन और सिविल लाइन सीएसपी कोतवाली थाना पहुंचे। अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने और आरोपी के गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते रहे। पुलिस कर्मी परिजनों का आक्रोश देखकर किनारे हो गए।
मातम में बदली शादी की खुशियां: शुक्रवार को राजकुमार की बेटी की शादी की खुशियां शादी शुरू होने से पहले ही मातम में बदल गई। सनी की बड़ी बेटी शानी 3 वर्ष और छोटी बेटी ५ महीने की है। बड़ी बेटी की मौत के बाद सनी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।