8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पार कर रही बच्ची की पिकअप की टक्कर से मौत, आक्रोशित परिजनों ने थाना घेरा, देखें वीडियो

टिकरापारा स्थित गुजराती भवन में शादी समारोह में मागरमाटी के लिए जाते समय हुआ हादसा, शादी की खुशियां बदलीं मातम में, आरोपी को सौंपने की मांग करते हुए प

2 min read
Google source verification
crime

बिलासपुर . टिकरापारा में शुक्रवार रात उस समय शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब परिजनों के साथ बुआ की शादी में मागरमाटी लेने जा रही ३ साल की मासूम बच्ची को पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी को सौंपने की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। ढाई घंटे तक थाने में गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन थाने से लौटे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, करबला कुम्हारपारा रोड निवासी राजकुमार समुंद की बेटी की शादी शुक्रवार से शुरू हुई थी। शादी के लिए राजकुमार ने टिकरापारा स्थित गुजराती भवन को किराए पर लिया था। परिवार के सभी सदस्य गुजराती भवन में थे। शादी में राजकुमार का भतीजा सनी समुंद में भी परिवार समेत गुजराती भवन गया था। शाम साढे ७ बजे परिजन मागरमाटी लेने भवन के सामने सड़क के उस पार खाली जगह पर जाने लगे। परिजनों के साथ सनी समुंद की ३ साल की बेटी शानी भी सड़क पार करने लगी। परिजन आगे निकल गए, शानी पीछे छूट गई, तभी जगमल चौक से टिकरापारा मन्नू चौक की ओर जा रहे पिकअप (सीजी-१०, एए-७९१७) के चालक गोविंद पिता शिव नायक (२८) जगमल चौक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शानी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में शानी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मन्नू चौक की ओर भागने लगा। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आरोपी चालक का पीछा किया। मन्नू चौक के पास परिजनों ने चालक को पकड़ लिया। इसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर वाहन समेत थाने ले गई। इधर परिजन घायल बच्ची को लेकर लाइफ केयर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने घेरा थाना: घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। परिजन शिकायत दर्ज नहीं कराने और आरोपी को सुपुर्द करने की मांग करने लगे। पुलिस कर्मियों ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन अड़े रहे। वे थाने में धरने पर बैठ गए। ढाई घंटे तक थाने में गहमागहमी और तनावपूर्ण स्थिति रही। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।

पहुंची ३ पीसीआर वेन, भीड़ देखकर किनारे हुए पुलिस कर्मी: कोतवाली थाने में तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलने पर शहर की ३ पीसीआर वेन और सिविल लाइन सीएसपी कोतवाली थाना पहुंचे। अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने और आरोपी के गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते रहे। पुलिस कर्मी परिजनों का आक्रोश देखकर किनारे हो गए।

मातम में बदली शादी की खुशियां: शुक्रवार को राजकुमार की बेटी की शादी की खुशियां शादी शुरू होने से पहले ही मातम में बदल गई। सनी की बड़ी बेटी शानी 3 वर्ष और छोटी बेटी ५ महीने की है। बड़ी बेटी की मौत के बाद सनी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।