Bilaspur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या की दो अलग-अलग सनसनीखेज वारदातें सामने आई हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पहली घटना में एक व्यक्ति ने अपनी बड़ी मां की हत्या कर दी, वहीं दूसरी घटना में एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं और दोनों ही मामलों में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन घटनाओं ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए लोगों में भय का माहौल है।
कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल, महिला की हत्या उसी के छोटे बहन के बेटे ने की थी, जिसका कारण पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद था। 18 जून को कोटा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खुरदुर के होल्हे मैदान में एक महिला के सिर और गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतका की पहचान कुंवारियां बाई बघेल, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी खुरदुर के रूप में हुई। वह अविवाहित थीं और अकेले रहती थीं। मृतका के पास स्वयं की और पिता की लगभग 4 एकड़ जमीन थी, जिससे उनकी आजीविका चलती थी। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
हिर्री थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सगे भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्यारे लाल निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के राम लाल बघेल और उसका भाई जीवन बघेल ने प्यारे लाल निषाद और उनके परिवार पर गुरुवार शाम अचानक हमला बोल दिया। दोनों आरोपियों ने लाठियों से तब तक प्रहार किया, जब तक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल नहीं हो गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, दोनों आरोपी राम लाल और जीवन बघेल मौके से फरार हैं।
Published on:
21 Jun 2025 02:15 pm