12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या, इस हाल में मिली लाश, फैली सनसनी

CG Murder Case: ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पेटेचुआ कंकालीन मंदिर के पीछे धारदार हथियार से मध्यप्रदेश से आए व्यक्ति की उसके खानसामे ने हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सोर्स - पत्रिका।

CG Murder Case: ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पेटेचुआ कंकालीन मंदिर के पीछे धारदार हथियार से मध्यप्रदेश से आए व्यक्ति की उसके खानसामे ने हत्या कर दी। मृतक ब्लॉक में बन रही सड़क मे मुरुम आपूर्ति का काम कर रहा था। उसने एक युवक को चार दिन पूर्व ही अपने पास खाना बनाने के काम पर रखा था। घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की है।

गुरुर पुलिस के अनुसार, मृतक लक्ष्मीपुरा पोस्ट दढौली थाना रतनगढ़ तहसील जावत जिला नीमच मध्य प्रदेश निवासी सरदार सिंह पिता बिहारी लाल (60) है।कुछ दिनों से अपना खुद का ट्रैक्टर लेकर साथियों के साथ ठेकेदार शिरोमणि माथुर दल्लीराजहरा निवासी के टेंडर पर रोड चौड़ीकरण करने के लिए आया हुआ था।

सभी साथी काम पर गए थे। सरदार सिंह सामान लेने बाहर गया था। तभी कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद उसके खानसामे ने पीछे से आकर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सरदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े: CG Crime: निगम सफाई कर्मी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी

जांच में जुटी पुलिस

सरदार सिंह का ट्रैक्टर ड्राइवर ताला भील पिता रतन सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचा, जहां सरदार सिंह को मृत देखा। इसकी सूचना साथियों को दी। इसके बाद सूचना कंकालिन पंचायत के सरपंच कन्हैया साहू को दी गई। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।