26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Effect: चुनाव ड्यूटी से तहसील दफ्तरों में राजस्व कार्य प्रभावित, तो इन न्यायालयों में 150 से अधिक मामले लंबित

CG Election 2025: तहसील कार्यालयों में आने वाले लोग अपनी शिकायतों और मामलों का निपटारा कराने के लिए समय पर सुनवाई चाहते हैं। जिले के कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Election Effect: चुनाव ड्यूटी से तहसील दफ्तरों में राजस्व कार्य प्रभावित, तो इन न्यायालयों में 150 से अधिक मामले लंबित

Election Effect: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में तहसीलदारों सहित अन्य राजस्व अफसरों की चुनावी ड्यूटी लगने से जिले के तहसील कार्यालयों में राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है।

अधिकारियों के चुनावी कार्यों में व्यस्त रहने के कारण सीमांकन, नामांतरण और अन्य राजस्व मामलों में सुनवाई की तारीखें लगातार आगे बढ़ाई जा रही हैं। ऐसे में जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में पेंडेंसी की संख्या 7221 तक पहुंच गई है। बिलासपुर जिले में तहसील स्तर पर लंबित मामलों का समाधान करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि कई अफसरों को चुनाव प्रक्रिया के तहत रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इस स्थिति में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन न्यायालयों में 150 से अधिक मामले लंबित

न्यायालय - लंबित मामले
एसडीएम कोर्ट - 844
तहसीलदार बिलासपुर - 509
कलेक्टर कोर्ट नजूल - 414
एसडीएम कोर्ट तखतपुर - 402
तहसीलदार मस्तूरी - 304
तहसीलदार तखतपुर - 281
तहसीलदार सीपत - 235
कलेक्टर कोर्ट - 218
तहसीलदार सकरी - 229
एसडीएम बिल्हा - 200
तहसीलदार पचपेड़ी - 168
नायब तहसील गनियारी - 194
नायब तहसील सकरी - 173
अतिरिक्त तहसीलदार कोटा - 164
एसडीएम मस्तूरी - 164

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के पटवारी को बनाया मेयर प्रत्याशी, MLA अमर अग्रवाल ने कही ये बात, पार्टी ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत

सुनवाई के लिए चुनाव खत्म होने का इंतजार

तहसील कार्यालयों में आने वाले लोग अपनी शिकायतों और मामलों का निपटारा कराने के लिए समय पर सुनवाई चाहते हैं। जिले के कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। इनमें से अधिकांश को रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इन अफसरों के पास राजस्व मामलों की सुनवाई के लिए समय नहीं बच पा रहा है।