8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के पटवारी को बनाया मेयर प्रत्याशी, MLA अमर अग्रवाल ने कही ये बात, पार्टी ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत

CG Election 2025: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किए।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के पटवारी को बनाया मेयर प्रत्याशी, MLA अमर अग्रवाल ने कही ये बात, पार्टी ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत

CG Election 2025: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किए। बिलासपुर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची। हालांकि भीड़ को नेहरू चौक पर ही रोक लिया गया। सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही नामांकन स्थल तक गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे से भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शास्त्री मैदान में एकत्रित होकर जिले के विधायकों की अगुवाई में ढोल बाजे के साथ कलेक्टोरेट परिसर के लिए रवाना हुए। रास्ते भर हाथ में भाजपा का झंडा लहराते हुए कार्यकर्ता और भाजपा नेत्रियों ने पूरे शहर को चुनावमय कर दिया।

नामांकन रैली के लिए सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने वार्डों से बड़ी संख्या में समर्थक जुटाए थे, जिनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। युवा कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे पर पटाखे फोड़े। जगह-जगह रैली का स्वागत कर प्रत्याशियों पर पुष्प वर्षा की गई। नामांकन रैली में डिप्टी सीएम अरुण साव, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह, महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के पटवारी को बनाया मेयर प्रत्याशी

विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि जब हमारे शहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 100 स्मार्ट सिटी में शामिल किया। 2017 में यह शहर स्मार्ट सिटी के रूप में घोषित हुआ तब दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार थी। केंद्र से मिले 3000 करोड़ खर्च कर इस शहर को देश के मानचित्र में लाना था। अब कांग्रेस ने बिलासपुर मेयर पद के लिए ऐसे प्रत्याशी चुना है जो भ्रष्टाचारियों का पटवारी है।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: रायपुर मेयर के लिए 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इनमें से 5 करोड़पति, किसी का आपराधिक रेकॉर्ड नहीं

CG Election 2025: कांग्रेस ने डुबोया अब हम ही संवारेंगे: सुशांत

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ल ने कहा प्रदेश में विकास की बुनियाद को रखी कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इसे भ्रष्टाचार में डुबो दिया। अब ‘हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे’ के संकल्पों को फलीभूत करने का समय है।

तीसरी सरकार बना कर लाना है: धरमलाल

नेहरू चौक पर नामांकन रैली में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर लग रहा है कि हम किसी विजय रैली में आए हैं। अब हमें तीसरी सरकार बना कर विकास की गति को दिशा देना है।

नायक की नामांकन रैली में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता

कांग्रेस की नामांकन रैली में महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ। बिलासपुर की जनता की सेवा करने का अवसर जनता ने मतदान के दिन आशीर्वाद देकर मुझे दिया तो मैं जनता के सपनों का बिलासपुर बनाने की कोशिश करूंगा।

रैली में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर विजय पाण्डेय ग्रामीण विजय केशवानी विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व महापौर राशरण यादव पूर्व सभापति शेख नजरूद्दीन पूर्व सांसद इग्रीड मैकलाउण्ड, पूर्व विधायक रश्मि सिंह पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, अशोक अग्रवाल अनिल टाह, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, महेश दुबे, राजेश पाण्डेय, शिवा मिश्रा की उपस्थिति में सभी 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी थे।

बाजे और पटाखों के साथ शास्त्री चौक से रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से कोटवाली चौक गोल बाजार चौक सदर बाजार चौक राघवेन्द्र भवन चौक पंडित देवकीनंदन दीक्षित चौक पोस्ट ऑफिस चौक नेहरू चौक होते हुए कांग्रेस भवन नामांकन रैली पहुंची।