
तिफरा स्थित केंद्रीय भंडार निगम में 8 भूतपूर्व सैनिक पदस्थ हैं।
पूर्व सैनिक बोले- हमें टॉयलेट साफ करने व पानी डालने को कहते हैं
बिलासपुर. तिफरा स्थित केंद्रीय भंडार निगम में 8 भूतपूर्व सैनिक पदस्थ हैं। उनका आरोप है कि प्रबंधन और ठेकेदार उनके साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि गार्डन में पानी डालें, बाथरूम साफ करें, फ्री की तनख्वाह ले रहे हो जैसी बातें कही जाती हैं। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं निगम के पदाधिकारियों का कहना है कि ये कांट्रेक्ट बेस पर हैं, ये हमारे डायरेक्ट एम्पलॉय नहीं हैं।
दरअसल केंद्रीय भंडार निगम में 8 साल से पूर्व सैनिक डीजीआर की संविदा पर कार्यरत हैं। बुधवार को इन लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि पदाधिकारी ड्यूटी के दौरान लगातार उनसे दुव्र्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शौचालय को खोलने व बंद करने का काम उन्हीं से कराया जा रहा है। परेशानी यह है कि इस्तेमाल वो लोग करते हैं और पानी डालने का काम उन्हें सौंपा गया है। आगंतुक व कर्मचारियों को चाय पिलाने कहते हैं, प्लेट तक उन्हीं से उठवाया जा रहा है, उनसे हमेशा अभद्रतापूर्वक बात की जाती है। विरोध जताने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जा रही है। प्रबंधन कह रहा है कि वे जो कार्य बताएंगे वह करना होगा। ऑफिस बाथरूम और गोदाम खोलना, बंद करना पड़ेगा। जबकि यह काम दैनिक वेतन भोगियों का है।
नौकरी से निकाल देने की दी जा रही धमकी
केंद्रीय भंडार निगम तिफरा में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि अपने खर्च से कार्यालय के कार्य के लिए रायपुर जाना-आना करना होगा। ड्यूटी ऑफ होने के बाद भी व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर कॉल कर अतिरिक्त कार्य बताया जाता है। मना करने पर नौकरी से निकाल देने और कई प्रकार की धमकी दी जाती है। साथ ही कहा जाता है कि वे फ्री का तनख्वाह लेते हैं।
सैनिकों का हो रहा अपमान
पूर्व सैनिक महासभा के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा का कहना है कि केंद्रीय भंडार निगम के गोदाम में पूर्व सैनिक सुरक्षा में तैनात हैं। उनसे अमानवीय बातें कही जा रही हैं। लगातार दुव्र्यवहार किया जा रहा है। सैनिकों को एक्ट्रा काम बताया जा रहा है। जो सैनिक देश के लिए अपने जान तक की परवाह नहीं करते थे, उनका अपमान किया जा रहा है। ऐसे करना सेना का भी अपमान है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
भूत पूर्व सैनिक कॉन्ट्रैक्टर के थ्रू आते हैं। जो भी काम होता है, वह एग्रीमेंट में लिखा होता है। ये हमारे यहां डायरेक्ट नहीं है और न ही हमारा कोई डायरेक्ट इनसे रिलेशन है।
रवि गोयल, मैनेजर, केंद्रीय भंडार निगम, तिफरा
&जिनके लिए शिकायत किए हैं, वह अलग विभाग है। मैं सिक्युरिटी डिपार्टमेंट से हूं। सिर्फ देख रेख करता हूं। जो भी है वह प्रबंधन का काम है।
विनोद कुमार, सुवरवाइजर, केंद्रीय भंडार निगम, तिफरा
Published on:
25 May 2023 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
