
दो सगी बहनों के बीच हुई मारपीट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Bilaspur news: बिलासपुर से एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे। बीते शनिवार की रात आपसी विवाद के चलते दो बहनों के बीच जम कर मारपीट हुई। इस घटना के बाद दोनों ने सिटी कोतवाली जाकर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक छोटी बहन नेहा पति विकाश वर्मा (37) अशोक नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने बड़ी बहन की शिकायत कर कहा कि वह शनिवार को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गई थी। लौटने के दौरान(Bilaspur crime news) पता चला कि बड़ी बहन बबीता कश्यप अपने बेटे सोम कश्यप के साथ घर पहुंच कर तोड़फोड़ कर रही है। इस पर वह बबीता के घर पहुंच कर तोड़फोड़ का कारण पूछा तो वह गाली-गलौज कर मारपीट करने लगी।
बड़ी बहन की शिकायत
बता दें कि बड़ी बहन बबीता पति श्यामू कश्यप (40) तेलीपारा की रहने वाली हैं। अपनी शिकायत में बबिता ने कहा कि नेहा कश्यप अपने पति विजय कश्यप के साथ उनके घर पहुंची और जमीन बंटवारा संबंधी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने (Bilaspur crime news)लगी। देखते ही देखते उसके साथ प्रीति कश्यप, दुर्गा कश्यप, विकास वर्मा मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस मारपीट व विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई दर्ज की।
Published on:
15 May 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
