2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षक की पत्नी पर लगाया चारित्रिक लांछन, भाजपा नेता समेत 2 के खिलाफ एफआईआर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार दोपहर हुई घटना, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (bjp minister gropes woman)

less than 1 minute read
Google source verification
FIR against BJP politician on woman complaint

आरक्षक की पत्नी पर लगाया चारित्रिक लांछन, भाजपा नेता समेत 2 के खिलाफ एफआईआर

बिलासपुर. एसपी कार्यालय में दहेज लोभी पति को गिरफ्तार नहीं करने पर शिकायत लेकर पहुंची आरक्षक की पत्नी पर भाजपा नेता व उसके दो साथियों ने चारित्रिक लांछन लगाया। महिला के विरोध करने पर तीनों उससे हाथापाई पर उतारू हो गए। महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया। 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (woman sexual harassment)

महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा में रहने वाली 25 वर्षीय एक महिला सोमवार को दहेज प्रताडऩा के मामले में फरार आरोपी आरक्षक पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गई थी। (SP office bilaspur) वहां आरक्षक के साथी भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सूर्या निवासी महमंद और उसके 2 साथी विपुल मिश्रा पिता रामजनम मिश्रा निवासी मोपका व प्रणव कुमार पिता ए श्रीनिवासन निवासी शुभम विहार ने महिला पर चारित्रिक लांछन लगाते हुए उलटा उसे गलत ठहराने लगे। विरोध करने पर तीनों उससे हाथापाई पर उतारू हो गए। इसी बीच अधिकारी कार्यालय से बाहर निकले। चन्द्रप्रकाश सूर्या वहां से भाग गया। पुलिस ने विपुल व ए प्रणव को पकड़ लिया। महिला ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,509,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। (harassment of women)

1 सप्ताह पूर्व भी तीनों ने महिला थाने में किया था विवाद
23 जुलाई को आरक्षक की पत्नी पति व ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत लेकर गई थी। वहां आरोपी विपुल, ए प्रणव व चन्द्रप्रकाश सूर्या भी गए थे। तीनों ने महिला पर अभद्रता करते हुए गाली गलौज व चारित्रित लांछन लगाया था। महिला ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। (bilaspur women cell)