8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Congress: पूर्व MLA के खिलाफ एफआईआर दर्ज… ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM मोदी के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट, मचा बवाल

CG Congress: देश के पीएम के खिलाफ फेसबुक में अपशब्द लिखने वाले पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कुछ कांग्रेसी नेता इस पोस्ट पर लाफ्टर इमोजी पोस्ट करते भी नजर आए...

2 min read
Google source verification
कांग्रेस-भाजपा (पत्रिका फाइल फोटो)

कांग्रेस-भाजपा (पत्रिका फाइल फोटो)

CG Congress: पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत और भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, इससे पूरे देश में देशभक्ति का जज्बा फैल गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ फेसबुक में अश्लील पोस्ट करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी को लेकर भी निजी टिप्पणी की गई है, जिसके चलते सिविल लाइन थाने में अरुण तिवारी के खिलाफ धारा 296, 352 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: CG Suspend News: दुर्ग में BEO गोविंद साव सस्पेंड, हिंदी टीचर पत्नी को बताया गणित का शिक्षक, फिर… जानें कैसे खुली पोल

आपत्तिजनक पोस्ट किया

अज्ञेय नगर निवासी पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अभद्र भाषा और गाली गलौज का इस्तेमाल किया। कुछ कांग्रेसी नेता इस पोस्ट पर लाफ्टर इमोजी पोस्ट करते भी नजर आए, हालांकि इस पर विवाद होता देख पूर्व कांग्रेसी विधायक अरुण तिवारी ने अपना पोस्ट हटा दिया लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो गया था।

शिकायत दर्ज

पोस्ट वायरल होते ही रिंग रोड पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा इशारों इशारों में देश के प्रधानमंत्री पर किए गए ओछी टिप्पणी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट से देश के प्रधानमंत्री, भारतीय सेना और उनके ऑपरेशन का अपमान हो रहा है।

फिलहाल रंजीत यादव की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर शहर के भाजपा नेताओं ने भी अरुण तिवारी के इस पोस्ट पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही अरुण तिवारी के बयान पर सोशल मीडिया में भी यूजर उनकी कड़ी निंदा करते नजर आ रहे हैं।