
चकरभाठा हवाई पट्टी पूरी तरह तैयार, लायसेंस न बनने से रुकी उड़ान
बिलासपुर. चकरभाठा हवाई पट्टी नियमित विमान सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। लेकिन नियमित विमान सेवा संबंधित लायसेंस बनने की सूचना जिला प्रशासन के पास अब तक नहीं पहुंची है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर को गुरुवार को लायसेंस के बारे में पता करने भेजा है। चकरभाठा एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर बिरेन सिंग को गुरुवार को रायपुर के लिए रवाना किया गया। सिंग राज्य विमानन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके अब तक की लायसेंस की प्रक्रिया के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे।
राजधानी में विमान सेवा के लिए लायसेंस नहीं आने पर एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर नई दिल्ली नागरिक उड्डयन मंत्रालय जाएंगे। वहां पर चकरभाठा हवाई पट्टी से नियमित विमान सेवा प्रारंभ करने के लायसेंस की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी लेंगे। साथ ही लायसेंस बनाने में किसी प्रकार की अड़चन जिला प्रशासन व राज्य शासन से है, उस स्थिति से स्टेशन मैनेजर अवगत कराएंगे।
हाईकोर्ट में सुनवाई 17 सितंबर को : बिलासपुर से नियमित विमान सेवा जल्द प्रारंभ करने को लेकर जनहित याचिका लगाई गई है। हाईकोर्ट में एक दर्जन से अधिक बार इस मामले की सुनवाई हो चुकी है। कलेक्टर पी. दयानंद को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कई बार तलब कर चुका है। इसकी अगली सुनवाई 17 सितंबर को प्रस्तावित है।
निर्माण समेत सभी तैयारी पूरी : जिला प्रशासन की तरफ से चकरभाठा हवाई पट्टी में नियमित विमान सेवा की सभी तैयारी पूरी होने का दावा किया है। इसमें निर्माण कार्य समेत, मार्किग , दूरसंचार सेवा, इलेक्ट्रिकल्स कार्य आदि शामिल हैं। नियमित विमान सेवा शुरू करने के लिए अब लायसेंस की दरकार है।
लायसेंस के लिए मैनेजर को भेजा गया : एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर को रायपुर व नई दिल्ली में लायसेंस की प्रक्रिया में विलंब होने की वजह जानने के लिए गुरुवार को भेजा गया है। मैनेजर इस संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर आएंगे।
बीएस उइके, एडीएम, बिलासपुर
Published on:
14 Sept 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
