
Chhattisgarh News: स्थानीय थाने में पदस्थ एक आरक्षक पर पूर्व पार्षद ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर व थाना प्रभारी से कर कारवाई की मांग की है। मामला सकरी थाने का है। यहां के बीजेपी के पूर्व पार्षद संजय यादव ने थाने में पदस्थ आरक्षक संजय बंजारे पर आरोप लगाया है कि मंगलवार को वो अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी आरक्षक संजय बंजारे ने गाड़ी रुकवा कर चाबी निकाल कर अपने पास रख ली।
पूर्व पार्षद ने जब चाभी निकालने का कारण पूछा तो आरक्षक उनसे हुज्जतबाजी और दुर्व्यवहार करने लगा। पूर्व पार्षद के साथ शिकायत करने वालों में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद दिलीप कोरी, मनोज सोनकर,अवतार मानिकपुरी, पप्पू साहू, सुरेश यादव, आनंद सिदार,पूर्व एल्डरमैन प्रभात साहू,अक्षय श्रीवास, सनत श्रीवास, पंकज कोरी, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, सूरज यादव शामिल थे।
बाजार में भीड़ होने के कारण आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। सिपाही ने भीड़ अधिक होने पर शिकायतकर्ता को गाड़ी अंदर ले जाने से मना किया था। दुर्व्यवहार जैसी कोई बात नहीं है। - राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सकरी।
Published on:
16 Feb 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
