बिलासपुर में पांच साल पहले भाजपा शासन काल के दौरान कांग्रेस भवन में पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज किए जाने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने तीखी नाराजगी जाहिर की है।उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में 18 सितंबर को कांग्रेस भवन बिलासपुर के सामने धरना देंगे। 19 या 20 सितंबर को सिविल लाइन थाने जाकर एफ आई आर दर्ज करवाएंगे,बात नही बनी तो उसके बाद राजीव भवन रायपुर में और फिर दिल्ली में भी जाकर लाठी चार्ज की घटना को लेकर अपनी आवाज मुखर करेंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब में सीपत क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा