26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजना के गाली गलौज व अभद्र व्यवहार से परेशान होकर पडोसी ने किया पडोसी के साथ कुछ ऐसा फैल गई सबकी आंखे

- सुखनंदन धुरी हत्या कांड मिला अहम सुराग, पडोसी ही निकला सुखनंदन का हत्यारा- आतदन बदमाश के हरकत से था युवक परेशान, गर्दन काटने बाद, गले में 15 वार व आंखे भी फोड दी थी

2 min read
Google source verification
Frustrated with the daily abuses and rude behavior, the neighbor did

रोजना के गाली गलौज व अभद्र व्यवहार से परेशान होकर पडोसी ने किया पडोसी के साथ कुछ ऐसा फैल गई सबकी आंखे

बिलासपुुर. सिरगिट्टी कोरमी निवासी सुखनंदन धुरी हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाने में सिरगिट्टी पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस की जांच में आरोपी मृतक का पडोसी ही निकला। आरोपी ने बताया मृतक लगातार गाली गलौज कर विवाद कर रहा था। सुखनंदन की हरकत से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकर कर लिया है।

सिरगिट्टी कोरमी निवासी आदतन बदमाश सुखनंदन पिता दीन दयाल धुरी (31) की 26 सितम्बर को खून से रक्त रंजित लाश मिली थी। किसी ने कुर्सी में बैठे हुए सुखनंदन धुरी के गले पर कटने के निशान व पंचनामा के दौरान पता चला कि गले में 15 बार धारदार हथियार से वार व आंख भी फोड़ी गई है। सुखनंदन धुरी की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में जांच कर रही सिरगिट्टी पुलिस लगातार ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी से हर किसी का झगड़ा होने की वजह से पुलिस खुद भी उलझी हुई थी। पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ के दौरान सुखनंदन के पडोसी ओम प्रकाश मरकाम लगातार बयान बदला जा रहा था। बार बार बयान बदलने की वजह से शंका के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला मृतक सुखनंदन धुरी आरोपी ओम प्रकाश से रोजना किसी न किसी बात पर लगातार जबरिया विवाद कर रहा था।

रोजना के होने वाले विवाद से परेशान होकर आरोपी धारदार हथियार लेकर पहुंचा सुखनंदन की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश मरकाम के इकबालिया बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

24 की रात कहना चाहता था हत्या लेकिन मौका नहीं मिला

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पडोसी ने सुखनंदन द्वारा लगातार झगड़ा करने से तंग आ चुका था। 25 सितम्बर को वह हत्या करने की नीयत से सुखनंदन के घर में दाखिल हो रहा था, इस दौरान कुछ लोगो ने उसे देख लिया। इस कारण उसने हत्या बाद में करने की सोच वापस घर जाकर सो गया था।

कुर्सी में सो रहा था सुखनंदन

हत्या के दिन पडोसी युवक धारदार हथियार लेकर जब दाखिल हुए तो देखा सुखनंदन धुरी बाहर कुर्सी के उपर बैठा हुआ है। करीब जाने पर पाया वह कुर्सी में बैठे बैठे ही सो गया है। घर के बाहर अकेला पाकर, सुखनंदन ने धारदार हथियार से सुखनंदन की हत्या कर दी।

सिरगिट्टी कोरमी निवासी सुखनंदन धुरी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मृतक द्वारा अनावश्यक विवाद करने से काफी परेशान रहता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी बिलासपुर शहर