
बिलासपुर. कोरोना काल में अनलॉक के दौरान ट्रेनों के परिचान के साथ ही गांजा तस्कर सक्रिय हो गए हैं। आरपीएफ की टीम ने दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में गांजा तस्करी कररहे 2 तस्करों को शहडोल रेलवे स्टेशन में तस्करी करते पकड़ा।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से आरपीएफ शहडोल पोस्ट को सूचना मिली कि 05160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में 2 युवक गांजा तस्करी कर रहे हैं। सूना पर आरपीएफ की टीम ने स्टेशन में घेराबंदी की। शहडोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेनके आने पर टीम ने जांच की।
इसी बीच दो युवक टीम को देखकर भागने लगे। दौड़ाकर टीम ने दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विजय सोनी पिता कपूर चंद ( 38) निवासी गौतम नगर सुपेला भिलाई और रितेश महादेव बागडे पिता महादेव बागडे ( 30) साल जोगी नगर भगवान नगर नागपुर महराष्ट्र हाल मुकाम भिलाई पावर हाउस एकता नगर बताया।
आरोपियों के कब्जे से टीम ने बैग में रखे 6 किलो गांजा कीमती 70 हजार रुपए बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने शहडोल जीआरपी के सुपुर्द किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2020 08:31 pm
Published on:
28 Oct 2020 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
