27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनों के परिचालन के साथ शुरू हो गई गांजा तस्करी, 7 हजार के गांजा समेत 2 तस्कर पकड़ाए

आरोपियों के कब्जे से टीम ने बैग में रखे 6 किलो गांजा कीमती 70 हजार रुपए बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने शहडोल जीआरपी के सुपुर्द किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. कोरोना काल में अनलॉक के दौरान ट्रेनों के परिचान के साथ ही गांजा तस्कर सक्रिय हो गए हैं। आरपीएफ की टीम ने दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में गांजा तस्करी कररहे 2 तस्करों को शहडोल रेलवे स्टेशन में तस्करी करते पकड़ा।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से आरपीएफ शहडोल पोस्ट को सूचना मिली कि 05160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में 2 युवक गांजा तस्करी कर रहे हैं। सूना पर आरपीएफ की टीम ने स्टेशन में घेराबंदी की। शहडोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेनके आने पर टीम ने जांच की।

किराना दुकान की आड़ में करता था नशे का व्यापार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद

इसी बीच दो युवक टीम को देखकर भागने लगे। दौड़ाकर टीम ने दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विजय सोनी पिता कपूर चंद ( 38) निवासी गौतम नगर सुपेला भिलाई और रितेश महादेव बागडे पिता महादेव बागडे ( 30) साल जोगी नगर भगवान नगर नागपुर महराष्ट्र हाल मुकाम भिलाई पावर हाउस एकता नगर बताया।

आरोपियों के कब्जे से टीम ने बैग में रखे 6 किलो गांजा कीमती 70 हजार रुपए बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने शहडोल जीआरपी के सुपुर्द किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है।

ये भी पढ़ें: बलात्कार करने वाले प्रेमी को बुरा सपना समझ भूल चुकी थी प्रेमिका, 6 महीने बाद फिर लूट ली आबरू