26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime :ऑटो में बाजार जा रही शिक्षिका के गले गायब हुई सोने की चेन, 3 अज्ञात महिलाओं पर शक , पढें पूरा मामला

Crime Hindi News : महामाया विहार वेयर हाउस रोड निवासी 59 वर्षीय महिला ऑटो में बैठने के दौरान चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime :ऑटो में बाजार जा रही शिक्षिका के गले गायब हुई सोने की चेन, 3 अज्ञात महिलाओं पर शक , पढें पूरा मामला

Crime :ऑटो में बाजार जा रही शिक्षिका के गले गायब हुई सोने की चेन, 3 अज्ञात महिलाओं पर शक , पढें पूरा मामला

बिलासपुर. महामाया विहार वेयर हाउस रोड निवासी 59 वर्षीय महिला ऑटो में बैठने के दौरान चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। पीड़िता ने बताया कि जिस ऑटो में वह आ रही थी,उसमें तीन महिलाएं भी बैठी थीं। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

यह भी पढें : डॉक्टर्स और नर्सेस का फाइनल अल्टीमेटम, 20 अगस्त तक पूरी करें ये मांगें वरना ........., हो सकता है बड़ा बवाल

पुलिस के अनुसार महामाया विहार वेयर हाउस रोड निवासी त्रिप्ती पति जेएस तिवारी (59) शासकीय प्राथमिक शाला इंद्रपुरी हर्री में शिक्षिका हैं। शनिवार को त्रिप्ती अपने बेटे अथर्व तिवारी के साथ शाम 4.15 बजे सेफर स्कूल चौक से ऑटो में बैठ कर शनिचरी बाजार सब्जी खरीदने जा रही थीं।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने किया करिश्मा ,12 किलो के ओवेरियन ट्यूमर को निकाला, ऐसे बचाई महिला की जान

नेहरू चौक में तीन महिलाएं भी बैठीं। पीड़िता शनिचरी बाजार सिटी कोतवाली के सामने उतरी तो दूखा कि गले की सोने की चेन गले नहीं है। शिक्षिका ने तीनों महिलाओं पर सोने की चेन निकलाने का संदेह जाहिर किया है। सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालते हुए जांच में जुट गई है।