3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औचक वाहन चेकिंग के दौरान 93 लाख के सोने व उससे बने आभूषण किए गए जब्त

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाकर सख्त तलाशी करने के निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Gold Or jewelery worth Rs 93 lakh seized in vehicle checking Bilaspur

93 लाख के सोने व उससे बने आभूषण जब्त

बिलासपुर। Bilaspur News: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाकर सख्त तलाशी करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिन रेंज आईजी के द्वारा ली गई मीटिंग में भी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए गए थे। आदेश पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर जिला पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो के 14 स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे।

वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। जांच के दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रुपए मूल्य के सोने एवं इससे बने अन्य आभूषण मिले थे। जब वाहन चालक से सोने से बने अन्य आभूषण के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। इस दौरान वाहन चालक मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश करने में नाकामयाब रहा।

यह भी पढ़े: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को छह माह से नहीं मिला वेतन

किसी भी तरह के वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की चलते वहां से बरामद सोने से बने अन्य आभूषण को विधिवत सिविल लाइन पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।

खपरगंज से 5 लाख 61 हजार रुपए जब्त किए

एक अन्य मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए खपरगंज कबाड़ी लाइन से एक व्यक्ति के पास नगदी रकम 5 लाख 61 हजार रुपए जब्त किया गया है। अनोवदक के विरुद्ध धारा 102 के तहत कार्रवाई की गईहै। ज्ञात हो कि चुनाव में वोट के लिए अवैध रूप से सामान वितरण के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों में चेकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, पदनाम वाली गाड़ियों एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: Durga Puja 2023 : नवरात्र पर्व की शुरुआत, शुभ बेला में जलाए गए आस्था के ज्योत