22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर, इन 45 स्कूलोें में मिलेगी ये सुविधा, सुधर जाएगा भविष्य

CG Education: बिलासपुर जिले के 45 स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी चालू सत्र में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई कर रहे है।

2 min read
Google source verification
students

CG Education: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के 45 स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी चालू सत्र में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई कर रहे है। इसमें रिटेल बैंकिंग, ब्यूटी एंड वैलनेस जैसे आधा दर्जन कोर्स शामिल है। इसमें से 39 स्कूलों में दो ट्रेड और 6 स्कूलों में एक-एक ट्रेड शुरू किया जा रहा है। सभी स्कूलों को ट्रेड का आवंटन किया गया है। इसमें 70 फीसदी पाठ्यक्रम प्रायोगिक और 30 फीसदी सैद्धांतिक होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ हुनरमंद बनाना है। ताकि पढऩे के बाद रोजगार या फिर स्वरोजगार स्थापित करने में सहूलियत हो।

यह भी पढ़ें: CG Education: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों को अब NAAC नहीं देगा ग्रेडिंग, लागु होगी ये नई नीति

CG Education: स्कूल से निकलकर बना सकते है कॅरियर

इन स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू होने के साथ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा। हायर सेकेंडरी की शिक्षा के बाद अब भी ऐसे सैकड़ों स्कूली बच्चे हैं, जो कॉलेज स्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई करने और मिलने वाले प्रमाण पत्रों से वह अपने कॅरियर की दिशा तय कर सकेंगे। सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें बैंक से लोन भी मिल सकेगा।

स्कूलों में उपलब्ध कोर्स

टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ऑटोमोटिव, अपेरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, प्लम्बिंग, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बैकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, पावर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- आईटीईएस, हैल्थ केयर, रिटेल और ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड का प्रशिक्षण देंगे और प्रैक्टिकल कराएंगे। इसमें प्रायोगिक कार्यों को अधिक प्राथमिकता दी गई है। जिले के 45 स्कूलों में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की भी पढ़ाई शुरू कराई गई है। अब यहां के बच्चों को स्कूली किताबों के साथ ही व्यावसायिक ज्ञान भी मिलेगा। इसके लिए इन स्कूलों के शिक्षक और प्राचार्यों की बैठक कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई है।

बिल्हा ब्लॉक के सबसे ज्यादा 21 स्कूलों का चयन

बिल्हा: सेंदरी, सेमरताल, टोना, तिफरा, बिल्हा गर्ल्स स्कूल, बरतोरी, सरकंड़ा बॉयज, बिटकूली, कर्मा, देवरीखूर्द, सरवनी, सेंवार, लखराम, शंकर नगर बिलासपुर, देवकीनंदन, भाड़ी, भरारी, कोनी, पौसरी और दगोरी स्कूल शामिल हैं।

कोटा: नवागांव, पोड़ी, शिवतराई, चपोरा, गोबरीपाठ

मस्तूरी: लोहर्सी, एरमशाही, सोआन, ब्यॉज पचपेड़ी, गर्ल्स पचपेड़ी, खमहरिया, मल्हार,बुढ़ीखार, ओखर, पंधी, भटचौरा, दर्रीघाट, जोंधरा

तखतपुर: भरनी, जूना पारा, खरकेना, बेलपान, लाखासार और उसलापुर