21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारी हो जाएं Alert! अब दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेेस के अनुसार बनेगी सैलरी..

CG News: बिलासपुर जिले में विलब से दफ्तार आने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी। बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स के आधार पर उनका अगले महीने से वेतन निकाला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
सोमवार-गुरूवार को आफिस में नहीं बैठ रहे(photo-patrika)

सोमवार-गुरूवार को आफिस में नहीं बैठ रहे(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में विलब से दफ्तार आने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी। बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स के आधार पर उनका अगले महीने से वेतन निकाला जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारी-कर्मचारियों की लेटलतीफी से आम जनता को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Breaking News: अचानक ढह गई घर की दीवार, खेल रहीं 2 मासूम पोती और दादी की दबकर मौत

CG News: कलेक्टर ने 15 दिवस में लगाने दिए निर्देश

मशीन लगाने के लिए 15 दिवस की मोहलत प्रदान की है। अप्रैल महीने का वेतन हर हाल में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही ड्रा किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुख, अतिरिक्त कलेक्टर, जिला कार्यालय एवं सभी प्रभारी अधिकारियों को आज इस आशय कड़े पत्र जारी किए हैं। जिसके अनुसार प्राय: यह देखा जा रहा है कि शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय पर अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपका स्वयं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति कोई नियंत्रण नहीं है। इससे जहां एक ओर शासकीय कार्य का त्वरित निपटारा नहीं हो पाता है वहीं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने कहा है कि बायोमेट्रिक व्यवस्था का वे स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।