18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिली ट्राईसिकल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के विषय में मैंने सुना था। गूगल से उनका नंबर खोज कर नंबर की वैधता परखने के लिए मैंने उन्हें सीधे फोन कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिला ट्राईसिकल

,,दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिला ट्राईसिकल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक आम जनता की पहुंच कितनी सुलभ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अज्ञात नंबर से कॉल आने पर भी उन्होंने न केवल फोन करने वाले की बात सुनी अपितु उनकी समस्या का निराकरण भी तत्परता से कर दिया।

दिव्यांग रवि कश्यप ने गूगल से मुख्यमंत्री का नंबर खोज कर उन्हें शनिवार को उन्हें सीधे फोन कर दिया। दो दिन के भीतर ही कश्यप को मुख्यमंत्री ने ट्राईसिकल प्रदान कर दी। आज यहंा अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान सकरी हेलीपेड पर मुख्यमंत्री बघेल ने कश्यप को ट्राईसिकल देकर अपनी शुभकामनाएं दी।

मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार निवासी 25 वर्षीय रवि कश्यप दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के विषय में मैंने सुना था। गूगल से उनका नंबर खोज कर नंबर की वैधता परखने के लिए मैंने उन्हें सीधे फोन कर दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इत्मीनान से उनकी पूरी बात सुनी और ट्राईसिकल की उनकी मांग को पूरा करने के संबंध में आश्वस्त भी किया।

कश्यप बताते हैं कि यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ही है, जिसके चलते उन्हें दो दिन के भीतर ही ट्राईसिकल मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रदान कर दी। वे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां के मुखिया तक कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपनी बात सीधे रख सकता है। कश्यप ने बताया कि उनके परिवार की आॢथक स्थिति अच्छी नहीं है।

पिता चुंगु राम कश्यप की आमदनी से ही छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण होता है। कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल के परिणामस्वरूप ही उन्हें ट्राईसिकल दो दिन के भीतर ही मिल गई।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना, सियासी हलचल फिर हुई तेज