scriptWeather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अति बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने सतर्क रहने लिखा पत्र | Heavy to very heavy rain is expected in different areas of CG Today | Patrika News
बिलासपुर

Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अति बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने सतर्क रहने लिखा पत्र

Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के चारों ओर चक्रीय चक्रवाती घेरे और द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर मध्यम से भारी और कई क्षेत्रों में अति बारिश होने की संभावना है।

बिलासपुरJul 09, 2021 / 11:13 am

Ashish Gupta

heavyrainfall2.jpg

Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अति बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने सतर्क रहने लिखा पत्र

बिलासपुर. Chhattisgarh weather update Today: छत्तीसगढ़ के चारों ओर चक्रीय चक्रवाती घेरे और द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर मध्यम से भारी और कई क्षेत्रों में अति बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है। प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के राहत आयुक्त को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञानी एके दास के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम बिहार, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

यह भी पढ़ें: विदेश जाने वाले 28 दिन में लगवा सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहले करना होगा ये काम

एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। 9 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने, एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मौसत विभाग ने प्रदेश के राहत आयुक्त को पत्र भेजकर भारी वर्षा होने की चेतावनी देते हुए सतर्कता बरतने कहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, बढ़ी चिंता

24 घंटे के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर व बालोद जिले में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।

इसी प्रकार आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के जांजगीर-चांपा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के जशपुर, रायगढ़ व कोरबा जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

Hindi News/ Bilaspur / Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अति बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने सतर्क रहने लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो