24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाय…जून की ये जानलेवा गर्मी, पारा 46 के पार

बिलासपुर(Bilaspur) प्रदेश(state) के सबसे गर्म शहरों (very hot city)में एक बार फिर अव्वल रहा। पारा 46.5 के स्तर पर पहुंच गया। मौसम विभाग(weather department) ने इस महीने दूसरी बार लू अलर्ट(Lu Alert) जारी कर लोगों को सावधान किया है।

2 min read
Google source verification
High temperature in June in Bilaspur Chhattisgarh

हाय...जून की ये जानलेवा गर्मी, पारा 46 के पार

बिलासपुर पत्रिका. करीब आधा जून निकला जा रहा है लेकिन अभी भी मानसून आने की आहट नहीं हुई है, लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, उधर तापमान नए नए रिकॉर्ड बना रहा है, बुधवार को बिलासपुर प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में एक बार फिर अव्वल रहा। पारा 46.5 के स्तर पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने इस महीने दूसरी बार लू अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है। एक तरफ प्रदेश के मैदानी जिलों के अलावा अंबिकापुर का पारा भी 44 डिग्री के आसपास चल रह है। दूसरी ओर एक सप्ताह से पिछड रहे मानसून को अब एक समुद्री तूफान ने इसकी रफ्तार धीमी कर दी है।

22 जून की शाम 5.19 पर आद्रा प्रवेश
पंडित ब्रम्हदत्त मिश्र ने बताया है कि 22 जून की शाम 5 बजकर 19 मिनट से सूर्य का प्रवेश आद्रा नक्षत्र में होता है। इसके कारण देश में वर्षा का आगमन होता है। वर्षा, तुूफान व चक्रवात का अध्ययन सूर्य के आद्रा प्रवेश समय की ग्रह स्थिुत, राहिणीवास नाड़ी, चक्र एवं गोचर ग्रह की स्थिति पर निर्भर करता है। इस वर्ष कुंभस्त चंद्र, घनिष्ष्ठा नक्षत्र व विषकुंभ योग में सूर्यास्त से पूर्व सूर्य का आद्रा नक्षत्र में प्रवेश हो रहा है। इसके कारण इस वर्ष मौसम अनुकूल नहीं होगा और फसल की हानि का योग है।

लेटेस्ट ख़बरें पड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते है

Instagram - https://www.instagram.com/patrikabsp/


Twitter - https://twitter.com/BilaspurPatrika


Facebook - https://www.facebook.com/pg/patrikabsp