
Hit And Run In Chhattisgarh: रविवार रात करीब 9.30 बजे गोलबाजार-सराफा मार्केट में भीड़भाड़ के बीच तेज रफ्तार एक्टिवा सवार युवक ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मार दिया, इससे एंबुलेंस का टायर फट गया। इसके बाद एक चारपहिया वाहन ब्रेजा से जा टकराया। इससे वह बीच सड़क में गिर गया। कुछ देर बाद वह युवक वाहन व मोबाइल छोड़कर मौके से भाग निकला।
घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम को एंबुलेंस व कार चालक ने घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार संडे मार्केट में भीड़ के बीच युवक गोल बाजार-सराफा मार्केट में तेज रफ्तार से एक्टिवा चलाते हुए आया। उसने बाजार में ही एक एंबुलेंस को इतनी तेज टक्कर मारी कि एंबुलेंस का टायर फट गया। दुर्घटना के बाद युवक तेजी से वाहन चलाते हुए आगे निकला। इस दौरान वह एक अन्य कार से जा टकराया। इससे वह सड़क पर गिर गया। कुछ देर तक वह सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद वह अपने कपड़े उतारकर भागने लगा। उसने अपनी एक्टिवा व मोबाइल मौके पर ही छोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात युवक की तलाश कर रही है।
Updated on:
19 Feb 2024 03:36 pm
Published on:
19 Feb 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
