27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एंड रन: तेज रफ्तार स्कूटी ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, फिर कार से जा टकराई…आरोपी फरार

Bilaspur News: रविवार रात करीब 9.30 बजे गोलबाजार-सराफा मार्केट में भीड़भाड़ के बीच तेज रफ्तार एक्टिवा सवार युवक ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मार दिया, इससे एंबुलेंस का टायर फट गया। इसके बाद एक चारपहिया वाहन ब्रेजा से जा टकराया।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_accident.jpg

Hit And Run In Chhattisgarh: रविवार रात करीब 9.30 बजे गोलबाजार-सराफा मार्केट में भीड़भाड़ के बीच तेज रफ्तार एक्टिवा सवार युवक ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मार दिया, इससे एंबुलेंस का टायर फट गया। इसके बाद एक चारपहिया वाहन ब्रेजा से जा टकराया। इससे वह बीच सड़क में गिर गया। कुछ देर बाद वह युवक वाहन व मोबाइल छोड़कर मौके से भाग निकला।

यह भी पढ़े: कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, रोकने भारी पुलिस बल तैनात, देखें

घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम को एंबुलेंस व कार चालक ने घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार संडे मार्केट में भीड़ के बीच युवक गोल बाजार-सराफा मार्केट में तेज रफ्तार से एक्टिवा चलाते हुए आया। उसने बाजार में ही एक एंबुलेंस को इतनी तेज टक्कर मारी कि एंबुलेंस का टायर फट गया। दुर्घटना के बाद युवक तेजी से वाहन चलाते हुए आगे निकला। इस दौरान वह एक अन्य कार से जा टकराया। इससे वह सड़क पर गिर गया। कुछ देर तक वह सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद वह अपने कपड़े उतारकर भागने लगा। उसने अपनी एक्टिवा व मोबाइल मौके पर ही छोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात युवक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े: चाइल्ड पोर्नग्राफी मामले में बिलासपुर में हो सकता है बड़ा खुलासा, पुलिस को मिला क्लू, जानिए पूरा मामला