
दिल दहला देने वाले हादसे में पति छोड़ गया पत्नी का साथ, बड़ी मुश्किल से बच पाई दो की जान
बिलासपुर. कोनी थानांतर्गत सेंदरी-मोपका बाइपास के पास शनिवार रात कार व पिकअप में भिड़ंत हो गई (car collision in bypass road) । दुर्घटना में कार में सवार व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं महिला व एक युवक घायल हो गए (one man dead and two injured in car accident) । सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। कोनी पुलिस के अनुसार दीपका निवासी व्यासनारायण गुप्ता पिता विष्णु गुप्ता (44 )व्यवसायी थे।
शनिवार रात वे वैगनआर कार सीजी 12 एएस 8045 में पत्नी संगीता गुप्ता और मित्र महेन्द्र यादव के साथ बिलासपुर से दीपका वापस जा रहे थे। रात करीब 9 बजे सेंदरी मोपका बाइपास के पास रतनपुर की ओर से आ रहे पिकअप सीजी 10 ए 8104 से कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए (truck hits car one man dead) ।
दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉयल 112 (dial 112) के कर्मचारियों ने तीनों को सिम्स पहुंचा (admitted in CIMS hospital) । उपचार के दौरान व्यासनारायण की मौत हो गई। वहीं संगीता व महेन्द्र का उपचार चल रहा है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
08 Jul 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
