13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने तवे से की पत्नी की हत्या, सिर-चेहरे पर किया वार, घरेलू विवाद बना जानलेवा…

CG Breaking News: बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहतराई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में अपनी पत्नी की तवा मारकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पति ने तवे से की पत्नी की हत्या, सिर-चेहरे पर किया वार, घरेलू विवाद बना जानलेवा.(photo-unsplash)

पति ने तवे से की पत्नी की हत्या, सिर-चेहरे पर किया वार, घरेलू विवाद बना जानलेवा.(photo-unsplash)

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहतराई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की तवा मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अपनी बच्ची की छठ्ठी मनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी।

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पास में रखे तवे से पत्नी के सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: गुस्से में पति ने तवे से की पत्नी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 8:30 बजे बहतराई निवासी गौरीशंकर साहू (27) और उसकी पत्नी रत्ना साहू (25) के बीच दो महीने की बच्ची की छठ्ठी को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और गुस्से में आकर गौरीशंकर ने रोटी बनाने वाले तवे से रत्ना के चेहरे पर जोरदार वार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप आर्य एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि जब पुलिस टीम घर पहुंची, तो महिला का शव खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था। आरोपी पति को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।