23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप 30 जून को रिटायर हो रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, जानिए डिटेल्स

CG News: अब 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई से एक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। हाईकोर्ट (Highcourt) के आदेश के बाद प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) के अवर सचिव दानिएल एक्का ने प्रदेश स्तर पर फरमान जारी करते हुए कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने का आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur.jpg

Bilaspur News: अब 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई से एक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) के अवर सचिव दानिएल एक्का ने प्रदेश स्तर पर फरमान जारी करते हुए कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने का आदेश जारी किया है। अवर सचिव एक्का ने कहा है कि वित्त विभाग की ओर से शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति के बाद आगामी तिथि पर वेन वृद्धि के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं , जिसमें 30 जून को रिटायर होने वाले शासकीय सेवकों को 1 जुलाई से एक वेतनवृद्धि देकर सेवानिवृत्त परिलाभ दिया जाना है। इसलिए सभी विभागीय प्रमुख 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने के आदेशों का पालन करेंगे।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद वित्त विभाग के अवर सचिव इन्द्रप्रकाश रात्रे ने प्रदेश स्तर पर फरमान जारी करते हुए वेतन वृद्धि की आर्हताएं प्राप्त करने वालों को सेवानिवृत्ति पर एक वेतन वृद्धि काल्पनिक आधार पर दी जाएगी। काल्पनिक वेतन का निर्धारण वेतन वृद्धि और सेवा निवृत्ति लाभों की गएना के आधार पर तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Zero Waste day: अंबिकापुर में जीरो वेस्ट दिवस, 480 महिलाओं का रहा योगदान

यह भी पढ़ें: खुशी से झूम उठे आदिवासी... महंगा हुआ तेंदूपत्ता, संग्राहकों को मिलेगा 1 अरब 48 करोड़ 83 लाख रुपए